अवधनामा संवाददाता
पीडित ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर
देवबंद(Deoband)। शादी समारोह में लडकियों के फोटो खींचने का विरोध करने पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने समारोह में ईट पत्थर फेंके और मारपीट की जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी।पीडित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी।
कोतवाली में दी तहरीर में ग्राम जहीरपुर निवासी इस्हाक ने बताया कि उसकी पुत्री की बारात हुयी थी जिसमें काफी मेहमान आये हुये थे जिसमें लडकिया व महिलायें भी थी। सत्तार ने बताया कि शादी में उसके पडौस में रहने वाले गुलजार मोहसिन तहसीन आदि लडकियों के फोटों खींचने लगे जिसका विरोध करने पर वह वहां से चले गये ।सत्तार ने बताया कि बाद में उक्त युवक अपने साथ कई युवकों को लेकर आये तथा इन्होने ईटें पत्थर फेंकने शुरू कर दिये जिससे शादी मे अफरा तफरी मच गयी। सत्तार का आरोप है कि इतना ही नही उक्त युवकों ने महिलाओं से मारपीट व गाली गलौज की तथा उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।