एनसीएल मे शुरू हुआ दो दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन उत्सव, शाम तक लगभग 2 हजार टीके लगे  

0
89

Two-day covid vaccination festival started in NCL, till evening about 2 thousand vaccines were taken

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ शक्तिनगर(Sonbhadra Shaktinagar)। सोनभद्र व सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एनसीएल की सात परियोजना सहित मुख्यालय में दो दिवसीय मुफ्त कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है जहां देर शाम 6 बजे तक 2 हजार टीके लगाये जा चुके थे। अपने कर्मियों उनके परिवार व संविदा कर्मियों के शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को लेकर यह उत्सव मनाया जा रहा है। कोविड वैक्सीन उत्सव में आस-पास के ग्रामीण-जन भी पहुचकर टीकाकरण करा रहे है।
सोमवार को एनसीएल के कार्यकारी निदेशकमंडल ने सभी केन्द्रों में पहुचकर कोविड वैक्सीन उत्सव का शुभारंभ किया व जन समुदाय को इस अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।  एनसीएल के निदेशक (तकनीकी संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने ककरी व बीना क्षेत्र में निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) आर एन दुबे ने जयंत दुधिचुआ व खड़िया क्षेत्र व निदेशक (तकनीकी परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा ने निगाही व अमलोरी क्षेत्र में वेक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया । भारत सरकार की मुहिम ‘सभी को मुफ्त वैक्सीन’ को बल देते हुए ‘कोविड वैक्सीन उत्सव’  राज्य एवं ज़िला प्रशासन के सहयोग से 3 अगस्त तक चलेगा । सोमवार शाम 6 बजे तक अमलोरी निगाही जयंत दुधिचुआ खड़िया बीना ककरी व मुख्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्रों पर तकरीबन 2000 टीके लगाए गए व टीकाकरण जारी रहा। पूर्व में भी सामान्य टीकाकरण के अतिरिक्त एनसीएल दो वृहद टीका महोत्सव का आयोजन कर चुका है । अभियानों के फलस्वरूप एनसीएल के लगभग 80% से अधिक कर्मियों व उनके परिवारों को कोविड के खिलाफ टीका लग चुका है । एनसीएल लगातार विभिन्न माध्यमों से अपने कर्मियों व हितग्राहियों को टीकाकरण हेतु जागरूक कर रही है। टीकाकरण महोत्सव का अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए पोस्टर डोर कैम्पेन सोशल मीडिया एवं अन्य  माध्यमों से व्यापक प्रचार -प्रसार किया जा रहा है।
मंगलवार को भी टीकाकरण निर्बाध रूप से चलता रहेगा व एनसीएल प्रबंधन ने सभी पात्र  हितग्राहियों व कर्मियों से इस आयोजन में टीकाकरण कराने हेतु आग्रह किया है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here