अवधनामा संवाददाता
भुगतान न होने पर निवेषकों ने डीएम से लगायी गुहार
सहारनपुर(Saharanpur)। सहारा इंडिया कम्पनी मंे निवेश कर्ताओं को उनका भुगतान न होने पर आज पीड़ित जिलाधिकारी से मिले और उन्हें इस संबंध में एक पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की।
आज सहारा इंडिया कम्पनी के जमाकर्ता आज नगर विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले और सौंपे पत्र में बताया कि उनके द्वारा कम्पनी में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पैसा जमा कराया गया था, जिसकी समयावधि पूरी होने के बावजूद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। सहारा के प्रबंधक मनोज शर्मा जिनका कार्यालय सुपर मार्केट नाला पटरी घंटाघर पर है, के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है, वह लगातार भुगतान के लिए कार्यालय के चक्कर लगाते है, लेकिन कम्पनी की ओर से केवल भुगतान के नाम पर आश्वासन ही दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके लाखों रूपये कम्पनी में जमा है और उनकी समयावधि भी पूर्ण हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी कम्पनी अधिकारी भुगतान देने में टाल मटौल कर रहे है। एक अप्रैल को उनके द्वारा कोतवाली नगर व 5 अप्रैल को प्रशासन के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया, लेकिन आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुयी है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए सभी जमाकर्ता आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है, उसकी स्थिति को देखते हुए कम्पनी से शीघ्र भुगतान कराया जाये। इस दौरान तरूण शर्मा, वरूण, राकेश कुमार, संदीप कुमार, रेणू, उर्मिला, जसबीर सिंह, नरेश, राशिद, अमजद, संजय कुमार, कपिल कुमार, विनोद शर्मा, कमल कुमार, विक्रम आदि मौजूद रहे।