अवधनामा संवाददाता
गृहविज्ञान के विभागाध्यक्ष व सहयोगियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
गोरखपुर(Gorakhpur)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष गृह विज्ञान की छात्रा 19 वर्षीया प्रियंका की मौत के मामले में कैंट थाना पुलिस ने रविवार को विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व सहयोगियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बावजूद इसके मृतका के स्वजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे। उनकी मांग थी कि प्रियंका का दुबारा पोस्टमार्टम कराया जाए। वह अपनी मांग को लेकर अपने घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए । उनके समर्थन में कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों के छात्र मौजूद रहे।
बताते चलें कि गुलरिहा थाना के शिवपुर साहबाजगंज पोखरा निवासिनी प्रियंका का शव शनिवार पूर्वाह्न विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग के स्टोर के पास फंदे से लटकता शव मिला था। वह विश्वविद्यालय में परीक्षा देने गई थी। शनिवार देर रात चिकित्सकों की दो सदस्यीय टीम ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह लटकने के चलते सांस फूलना बताया जा रहा है, लेकिन स्वजन इसे मानने को तैयार नहीं । उनका कहना है कि उनके पुत्री हत्या की गई। देरशाम प्रियंका के पिता विनोद की तहरीर पर पुलिस ने विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष व उनके सहयोगियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
प्रियंका के भाई मनीष का कहना है कि जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वास्त किया है कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी। पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों के पैनल के द्वारा किया गया है। उसकी वीडियोग्राफी की गई है। आखिर में सोमवार सुबह राजघाट पर प्रियंका का दाह-संस्कार कर दिया गया।
लोकतांत्रिक जनता दल ने भी घटना की निंदा की
लोकतांत्रिक जनता दल के शिवपुर सहबाजगंज स्थित कैंप कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रियंका की मौत की निंदा की गई। उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। बैठक में लोकतांत्रिक जनता दल के जिलाध्यक्ष दिनेश शाही, प्रदेश महासचिव गौतम लाल श्रीवास्तव, अयोध्या प्रसाद साहनी आदि मौजूद रहे।
Also read