अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)। विगत पांच वर्षो से नाराहट-महरौनी मार्ग की दुर्गम स्थिति एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है पिछले पांच वर्षो से सड़क के प्रति प्रतिनिधियों का निष्क्रिय रवैया के अलावा कुछ प्राप्त नही हुआ। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भीषण समस्या के निराकरण हेतु युवाओं में आक्रोष स्पष्ट देखा जा रहा है जिसमें सड़क बिजली, शिक्षा, सफाई आदि को लेकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है बताया जा रहा है यह जनांदोलन की तैयारी है। इसी मुद्दे को लेकर एक क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामों से युवाओं ने सहभागिता ली। कार्यक्रम की शुरुआत युवा नेता धु्रवप्रताप सिंह बुंदेला ने सब का परिचय कराते हुए की। कार्यक्रम में बुंदेलखंड के युवा कवि पंकज पंडित, सृजन सतभैया नाराहट, ऋतुराज निर्मोही, रोहित पांडेय, अभिषेक पुरोहित, वैभव चौहान, रवि पांडेय, सत्यम परिहार, अंकित पाठक, अमित नामदेव, अक्षय पाटकर, लवीराजा बुंदेला डोंगरा, सतेंद्र सिंह तरावली (प्रधान) एवं अन्य युवा मौजूद रहे। बैठक में संकल्प लिया गया कि जब तक हमारे द्वारा किए इस बैठक में उठाए गए मुद्दों पर विशेषकर महरौनी नाराहट मार्ग का निर्माण न हुआ तो आने वाले चुनाव में सम्पूर्ण क्षेत्र चुनाव का बहिष्कार करेगा।