अवधनामा संवाददाता
गोशाई गंज अयोध्या (Goshai Ganj Ayodhya.)। जहां एक तरफ केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर इस भयंकर महामारी कोरोना से लड़ने में प्रयत्नशील है वहीं दूसरी तरफ लोगों द्वारा खुलेआम कोराना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीहैं।कोरोना नियमों को ताक पर रखकर सैकड़ों की संख्या में बिना मास्क के के लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे। टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच ना तो 2 गज की दूरी ही देखी गई और ना ही मास्क लगाने की अनिवार्यता ही देखी गई।
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज का है जहां पर आज सुबह से ही टीकाकरण केंद्र पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई इसमें कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क तक नहीं लगाया था।
लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि उन्हें सुबह 10:00 बजे टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिए सूचना मिली थी जिसके बाद वह टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित हुए परंतु वैक्सीन न होने पर सुनिश्चित समय से टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो पाई। लोगों ने बताया कि टीका लगवाने के लिए सभी को घंटो लाइन में लगे रहना पड़ता है।आनन-फानन में मया ब्लॉक से वैक्सीन की कुछ डोज मंगवाई गई जिसके पश्चात दोपहर करीब 12:30 बजे के बाद टीकाकरण शुरू हो सका।।
तब तक हजारों की संख्या में लोग वहां पर टीकाकरण के लिए उपस्थित हो चुके थे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज के वरिष्ठ डॉक्टर इंद्रजीत वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बॉक्सिंग ना होने के कारण इतनी भीड़ इकट्ठा हुई एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के बाद दी जाने वाली पैरासिटामोल दवा कई दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं है
Also read