अवधनामा संवाददाता
राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अर्चित अग्रवाल का किया सम्मान
सहारनपुर (Saharanpur)। वृक्षारोपण सहित अन्य सामाजिक कार्यों में अमूल्य योगदान देने पर राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अर्चित अग्रवाल को नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सम्मानित कर उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवावस्था में सेवा करने का जो जज्बा है, वह युवा विरले ही होते हैं।। अन्य युवाओ को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह बेहट रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में उद्यमी रूही अंजुम के भाई के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन की धारा हैं, जो हमें ऑक्सीजन के माध्यम से स्वच्छ हवा और शुद्ध वातावरण देते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के जिला अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल को सामाजिक कार्यों तथा वृक्षारोपण कार्य में अमूल्य योगदान देने पर उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस अल्प आयु में जिस प्रकार वह समाज सेवा कर रहे हैं, वह अति सराहनीय है। आज के समय में वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कुणाल जैन एवं मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भी अर्चित अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सदैव ही समाज सेवा को समर्पित रहते हैं और यह जज्बा उन्हें बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेगा, ऐसा होने पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य युवाओं को अर्चित अग्रवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाजसेवी एवं उद्यमी रूही अंजुम ने भी जिला अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल द्वारा पौधारोपण कार्यों में दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते कहा कि वह आज समाज के रोल मॉडल के रूप में कार्य कर रहे हैं और सामाजिक संगठन के रूप में उनकी संस्था के जो कार्य है वह अति सराहनीय है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल जैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी रूही अंजुम ने अर्चित अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह इसी प्रकार समाज सेवा के कार्यों में लगकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहें रहे। कार्यक्रम में देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोडिया, महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान, समाज सेविका वर्षा चोपड़ा समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूही अंजुम ने की।