अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ (Azamgarh)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के महर्षि दत्तात्रेय स्कूल के प्रबन्धक अरूण कुमार मिश्रा उर्फ लालू ने वित्तविहीन विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, अध्यापक, तथा भविष्य के कर्णधार कहे जाने वाले छात्रों के परेशानियों को देखते हुए वर्तमान सरकार से पुनः स्कूल को खोलने कि मांग किये। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना काल मे आर्थिक रूप से सबसे अधिक निजी विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और अध्यापक प्रभावित हैं क्योंकि विद्यालय बन्द होने से उनको परिवार कि जीविका चलाने के लिए अब दूसरा कोई अन्य साधन नहीं हैं, वहीं बच्चे लगातार दो वर्ष से विद्यालय बन्द होने से सबकुछ भूल चुके हैं विद्यालय मे जहां चहल पहल होती थी वहीं अब एक दम विरान सा लग रहा हैं, पत्रकारों द्वारा आनलाईन कक्षाएं चलाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर बच्चों के पास एन्ड्रायड मोबाइल फोन उपलब्ध न होने से आनलाईन कक्षाएं चलाने मे बहुत सारी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है । प्रबन्धक का कहना है कि करोना काल कि दूसरी लहर के बाद सभी बाजार, रेस्टोरेंट,शराब के ठेके, होटल , सापिंग माल, परिवहन सेवा आदि सब कुछ खुल चुके हैं लेकिन वर्तमान सरकार विद्यालय को खोलने के बारे कुछ भी बोलना नहीं चाहती क्योंकि सरकार को निजी स्कूलों से आर्थिक लाभ कम है और शराब के ठेकों से ज्यादा अतः हम सभी को सरकार से पुनः विद्यालय को खोलने की मांग करनी चाहिए।
Also read