अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ (Azamgarh)। ई-रिक्शा व आटो रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाने को लेकर अभया महिला सेवा संस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव अनामिका सिंह पालीवाल के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिला। संस्थान द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर इसे अमल में लाये जाने की सुझाव रखा।
अभया महिला सेवा संस्थान की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में शहर क्षेत्र में आटो रिक्शा व ई-रिक्शा हजारों की संख्या में दौड़ रहे है, जिसमे बहुतेरे आटो-ई-रिक्शा चालकों द्वारा निरंतर कई बिन्दुओं पर मनमानी की जा रही है, यात्रियों को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। संस्थान की पांच सूत्री मांगों में आटो रिक्शा चालकों व ई-रिक्शा चालकों का पहचान पत्र जारी किया जाये साथ ही ड्रेस कोर्ड निर्धारित कराया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में चलने वाले चालकों की पहचान आसानी से की जा सकें, प्रमुख चौराहों पर आटो रिक्शा, ई-रिक्शा वाहनों को नियमानुसार खड़ा कराया जाये साथ ही यात्री किराया की सूची चस्पा कराया जाय, जिसकी समय-समय पर मानिटरिंग की जाय, ई-रिक्शा व आटो रिक्शा में स्पीकर न लगवाया जाये ताकि इनके द्वारा अश्लील गीत न बजाया जा सकें, चालकों द्वारा गुटका, धूम्रपान करते हुए वाहन को संचालित न किया जाए व एक योजना तैयार कर सभी चालकों को व्यवहार कुशलता हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला (व्यक्तित्व निखार) आयोजित कर इन्हें प्रशिक्षित कराया जाय ताकि जनपद की पहचान एक सभ्य जनपद के रूप में हो सकें। इतना ही नहीं, इन कैम्पों में इन चालकों को श्रम विभाग की योजनाओं का भी लाभ दिलाये जाने की मांग शामिल है ताकि एक प्रोफेशनल चालकों के रूप में जनपद को अलग पहचान मिल सकें।
संस्थान की अध्यक्ष कविता यादव ने कहा कि शहर के नरौली, सिविल लाइन, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, शंकर जी की मूर्ति, बड़ा देव, बिलरिया की चुंगी, हर्रा की चुंगी, सिधारी, बेलइसा, करतालपुर, ब्रह्मस्थान समेत आदि प्रमुख चौराहों पर जहां भी आटो रिक्शा या ई-रिक्शा ज्यादा संख्या में खडे़ होते है वहां पर कोई भी निर्देश नियम प्रभाव में आता नहीं दिखता है, इन रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों के वाहनों में किसी प्रकार का रेट कार्ड भी नहीं होता है जिसके कारण एक ही दूरी का इनके द्वारा मनमाना किराया वसूलकर आमजन को परेशान किया जाता है, जिसको लेकर कई बार सवारी और चालकों के बीच बहसबाजी देखने को मिलती है जो कि हमारे आजमगढ़ की व्यवस्था हेतु कतई ठीक नहीं है ऐसे में संगठन मांग करती है कि आटो चालक व ई-रिक्शा चालको की मनमानी पर रोक लगाया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष कुसुम मिश्रा, सीमा अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, अनुराधा आदि मौजूद रही।
अभया महिला सेवा संस्थान की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में शहर क्षेत्र में आटो रिक्शा व ई-रिक्शा हजारों की संख्या में दौड़ रहे है, जिसमे बहुतेरे आटो-ई-रिक्शा चालकों द्वारा निरंतर कई बिन्दुओं पर मनमानी की जा रही है, यात्रियों को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। संस्थान की पांच सूत्री मांगों में आटो रिक्शा चालकों व ई-रिक्शा चालकों का पहचान पत्र जारी किया जाये साथ ही ड्रेस कोर्ड निर्धारित कराया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में चलने वाले चालकों की पहचान आसानी से की जा सकें, प्रमुख चौराहों पर आटो रिक्शा, ई-रिक्शा वाहनों को नियमानुसार खड़ा कराया जाये साथ ही यात्री किराया की सूची चस्पा कराया जाय, जिसकी समय-समय पर मानिटरिंग की जाय, ई-रिक्शा व आटो रिक्शा में स्पीकर न लगवाया जाये ताकि इनके द्वारा अश्लील गीत न बजाया जा सकें, चालकों द्वारा गुटका, धूम्रपान करते हुए वाहन को संचालित न किया जाए व एक योजना तैयार कर सभी चालकों को व्यवहार कुशलता हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला (व्यक्तित्व निखार) आयोजित कर इन्हें प्रशिक्षित कराया जाय ताकि जनपद की पहचान एक सभ्य जनपद के रूप में हो सकें। इतना ही नहीं, इन कैम्पों में इन चालकों को श्रम विभाग की योजनाओं का भी लाभ दिलाये जाने की मांग शामिल है ताकि एक प्रोफेशनल चालकों के रूप में जनपद को अलग पहचान मिल सकें।
संस्थान की अध्यक्ष कविता यादव ने कहा कि शहर के नरौली, सिविल लाइन, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, शंकर जी की मूर्ति, बड़ा देव, बिलरिया की चुंगी, हर्रा की चुंगी, सिधारी, बेलइसा, करतालपुर, ब्रह्मस्थान समेत आदि प्रमुख चौराहों पर जहां भी आटो रिक्शा या ई-रिक्शा ज्यादा संख्या में खडे़ होते है वहां पर कोई भी निर्देश नियम प्रभाव में आता नहीं दिखता है, इन रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों के वाहनों में किसी प्रकार का रेट कार्ड भी नहीं होता है जिसके कारण एक ही दूरी का इनके द्वारा मनमाना किराया वसूलकर आमजन को परेशान किया जाता है, जिसको लेकर कई बार सवारी और चालकों के बीच बहसबाजी देखने को मिलती है जो कि हमारे आजमगढ़ की व्यवस्था हेतु कतई ठीक नहीं है ऐसे में संगठन मांग करती है कि आटो चालक व ई-रिक्शा चालको की मनमानी पर रोक लगाया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष कुसुम मिश्रा, सीमा अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, अनुराधा आदि मौजूद रही।
Also read