अवधनामा संवाददाता
कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
ललितपुर(Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आज जनपद में कुल 6166 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें 18-44 आयुवर्ग के 4302 तथा 45 वर्ष से ऊपर के 1864 व्यक्ति शामिल हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर पुलिस सिपाही भीड़ को नियंत्रित करें, लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क लगवाएं। अस्पतालों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, मरीजों को मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टनसिंग के बारे में जागरूक किया जाए। टीकाकरण केंद्रों पर सफाई का विशेष ध्यान रखें, टीकाकरण के उपरांत मेडिकल वेस्ट (सिरिंज, कॉटन, ग्लब्स आदि) को उसी दिन नियमानुसार निस्तारित कराएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि टीकाकरण हेतु आने वाले सभी लोग मास्क पहने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियां भ्रमण कर संदिग्ध रोगियों की निगरानी करें व सर्दी, बुखार, खाँसी वाले मरीजों की जांच कराएं, और धनात्मक पाए गए मरीजों को तत्काल कोविड अस्पताल पहुंचाये। सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व बार्डरों पर आने जाने वालों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार के दुष्प्रभाव एवं बचाव के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। गली-मोहल्लों में ब्लीचिंग/कीटाणुनाशक का छिड़काव व सैनेटाइजेशन कराते रहें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही किसी भी स्थान पर जल का भराव न होने दें।इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रजनीश राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी0पी शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डॉ राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डॉ हरेंद्र सिंह चौहान, डी0सी0 मनरेगा रविंद्रवीर यादव, अधिशासी अधिकारी नपा निहालचंद्र, उप निदेशक कृषि सन्तोष कुमार सविता, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हुसैन खान, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ जे एस बक्शी, डॉ राजेश भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Also read