अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर(Saharanpur)। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े किसानों ने आज गन्ना मूल्य भुगतान सहित अन्य समस्याआंे के निस्तारण कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
आज भाकियू तोमर के किसानों की कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक आहूत की गयी, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। गन्ना मूल्य भुगतान में हो रहे विलम्ब पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी चीनी मिले गन्ना मूल्य भुगतान कर पाने में अनाकानी कर रही है और जिला प्रशासन भी इस मामले में गंभीर है, जिस कारण आज किसान आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। बैठक के उपरांत सभी किसान प्रतिनिधि जिलाधिकारी से मिले और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंे कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित अतिशीघ्र कराया जाये तथा तीन नये कृषि कानून जो किसानों के पूरी तरह अहितकारी है, इन्हें वापिस लिया जाये। जो एक्सप्रेस वे बन रहे है उनमें सर्विस रोड अवश्य दिये जाये। इस दौरान शाहनवाज, सोनू, सुशील, दीपक त्यागी, अनिल राणा, दिलशाद गौड, अजय पुंडीर, शाहनवाज चांद, मुल्ला कारतूस, प्रदीप नम्बरदार आदि मौजूद रहे।