15 अगस्त तक ट्रांसपोर्टेशन के लिए खुल जाएगा एक्सप्रेस वे- प्रमुख सचिव

0
66

 

Expressway will open for transportation by August 15- Principal Secretary

अवधनामा संवाददाता

एक्सप्रेस वे के आस-पास इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पर दिया जाएगा विशेष बल – प्रमुख सचिव
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता का बारीकी से प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण
आजमगढ़(Azamgarjh। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने जनपद आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का आकस्मिक निरीक्षण किया l श्री अवस्थी ने जिले में असोना, बम्हौर, साथियाव, फूलपुर, खंडोरा, चकिया, निजामपुर, फुलवरिया, बलिहारी, गोविंदपुर एवं टोल प्लाजा किशुनदासपुर आदि स्थानों पर रुक-रुक कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्यों की बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि आज उन्होंने 10:50 मिनट पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करना शुरू किया हैl उन्होंने बताया कि जगह-जगह रुक कर निरीक्षण किया हैl उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते तक मेन कार्य शुरू हो जाएगा अर्थात पूरी सड़क पास हो जाएगी l श्री अवस्थी ने उम्मीद किया कि जिलाधिकारी आजमगढ़ अगली बार इसी सड़क से लखनऊ आएंगे l
श्री अवस्थी ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे पूरे पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी देन हैl उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएl उन्होंने बताया कि इसी के बाद परिवहन व्यवस्था को भी चालू कर दिया जाएगाl
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस पूरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का भी निर्णय लिया गया हैl इस पर भी बहुत जल्द निर्णय ले लिया जाएगा l उन्होंने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में जहां जहां किसान तैयार हो जाएंगे, वहां पर इंडस्ट्रियल बेल्ट के लिए जमीन अधिग्रहित किया जाएगा l उन्होंने बताया कि अधिग्रहित जमीन पर इंडस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री तथा इस क्षेत्र से संबंधित इंडस्ट्री लगाई जाएगी l
श्री अवस्थी ने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि आगामी अगस्त तक गाजीपुर से लखनऊ सीधे सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकेगा l उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस में जो भी छोटे-मोटे थोड़े बहुत कम बचे हुए हैं उसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा l
निरीक्षण के दौरान डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला, यूपीडा के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here