Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiगौशालाओं की दुर्दशा को लेकर हियुवा ने सौंपा ज्ञापन

गौशालाओं की दुर्दशा को लेकर हियुवा ने सौंपा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी(Barabanki)। गौशालाओं की बदहाली के विरोध में आज हिंदू युवा वाहिनी द्वारा पूरे जिले में तहसील वार ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई कि गौशालाओं की दुर्दशा दूर करने के तत्काल प्रयास किये जायें।
फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी के नगर महामंत्री अजीत श्रीवास्तव व कुरसी ब्लाक अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से हिंदू युवा वाहिनी संरक्षक/मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग किया गया कि बाराबंकी अंतर्गत समस्त गाैशाला में मृत गौवंशों के शवों की दुर्दशा एवम् अव्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराकर सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही की जाए एवं अविलंब गौशालाओं की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। ताकि मुख्यमंत्री की छवि धूमिल न हो। इस मौके पर कुरसी ब्लाक अध्यक्ष उमेश यादव महामंत्री अजीत श्रीवास्तव, संयोजक सौरभ जोशी, शैलेन्द्र जोशी ,गौरव जोशी, गौरव सोनी, कुलदीप कुमार, आकाश पांडे, ललित सोनी, अर्पित जयसवाल, मुकेश सिंह नितिन मौर्य मिथुन रावत तहसील प्रभारी दीपक यादव, तहसील अध्यक्ष प्रखर कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी तहसील शाखा द्वारा गौशालाओं की दुर्दशा के संबंध में तहसील प्रभारी  विनय सिंह राजपूत बनीकोडर ब्लॉक प्रभारी विपिन कौशल की अगुवाई में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग किया गया कि बनीकोडर ब्लॉक अंतर्गत अहमदपुर स्थित गाैशाला में मृत गौवंशों के शवों की दुर्दशा एवम् तहसील रामसनेही घाट के अन्य गौशालाओं की अव्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उच्च स्तरिय जांचकर सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही की जाए। एवम् अविलंब गौशालाओं की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए ताकि हिंदू युवा वाहिनी संरक्षक परम् पूज्य महाराज जी/मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की छवि धूमिल न हो।
इस मौके पर उपेंद्र वर्मा, पवन चौहान, वंशराज विश्वकर्मा, राजेश पाण्डेय, ऊदल सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, राजकिशोर जायसवाल, दीपक सिंह, चंद्रकांत मिश्रा, शिवम तिवारी, दुर्गेश द्विवेदी, अशोक तिवारी, मोनू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular