अवधनामा संवाददाता
नदी पर पुल बनवाने की मांग को उठायी आवाज
सहारनपुर(Saharanpur)। राष्ट्रीय लोक दल के 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी का दौरा किया और महामहिम राज्यपाल से शाकुंभरी नदी पर पुल बनवाने और सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर तक हाईवे बनवाए जाने की मांग की।
दरअसल रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आदेश पर पूर्व मंत्री व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौधरी नीरपाल की अगुवाई में 11 सदस्यीय दल सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी पहुँचा और मां भवानी के दर्शनो के बाद क्षेत्र का भृमण किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए चौधरी नीरपाल ने कहा कि सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी का मंदिर लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर वोट लेने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज तक शाकुंभरी देवी के उद्धार के लिए कोई काम नहीं किया, जबकि खुद मुख्यमंत्री और उनके मंत्री यहां आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार श्रद्धालुओं के वाहन व कुछ श्रद्धालु भी नदी की तेज धार में बह जाते हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बाबा भूरा देव के मंदिर से लेकर मां शाकुंभरी के मंदिर तक पुल बनवाया जाए और मां भवानी के मंदिर के सामने से गुजरने वाली नदी को अंडर ग्राउंड कराया जाए ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम शाकुंभरी देवी तक फोरलेन बनवाने का एलान कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई काम नहीं हो सका। उन्होंने सीएम पर झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाया। इस दौरान चौधरी भगत सिंह गुर्जर, अशोक पण्डित, चौधरी सुरेशपाल, ठाकुर जनक सिंह, दीपक अरोड़ा, आशीष गुप्ता, अजय धीमान, सुबोध कश्यप, सपन जाटव, बाबूराम, शोकेन्द्र राठी, ओमकार सिंह आदि मौजूद रहे।