अवधनामा संवाददाता
आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की
ललितपुर(Lalitpur)। केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का पर्दाफाश करने पर टीवी समाचार चैनल भारत समाचार एवं बहुचर्चित समाचार पत्र दैनिक भास्कर के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है। इस कार्यवाही को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर बड़ा हमला बताते हुये आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी के नेतृत्व में देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन के जरिए भेजा गया है।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने बताया कि देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल भारत समाचार और हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के संस्थानों, संवाददाताओं, कर्मचारियों के घरों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बड़ा हमला है। अवगत कराया कि विगत दिनों चौथे स्तम्भ पत्रकारों के घरों छापा लोकतंत्र की हत्या है और इस प्रकार से तो चौथे स्तम्भ का बजूद खत्म करके तानाशाह सरकार चलाने की मोदी सरकार सोच रही है। तथा निकट भविष्य में सच्चाई कहने और चलने वालों पर बहुत बड़ा संकट आ जायेगा। कोरोना काल में हजारों लोगों की आस्था का केन्द्र गंगा नदी में लाशों का दृश्य दिल दिहलाने वाली घटनाएं भारत समाचार एवं दैनिक भास्कर ने प्रकाशित की जिससे क्षुब्ध होकर मीडिया की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। आक्सीजन की कमी एवं अस्पताल की लचर व्यवस्था से देश परेशान हैं। भारत समाचार हेड आफिस एवं दैनिक भास्कर समाचार पत्र के विभिन्न कार्यालयों पर छापामार कार्यवाही कर संस्थानों को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। आम आदमी पार्टी ने इस प्रकार के कृत्यों की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये सरकार से इस्तीफे की मांग की। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी, जिला महासचिव अनूप ताम्रकार, राजकुमार, रामसेवक, प्रीति, कौशल, बृजभान सिंह, गनेशराम रजक, मीना राजा, महेन्द्र पाराशर, जाहर सिंह, वीरभान सिंह, मेहरबान के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।