अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर(Saharanpur)। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व की सरकारों में केन्द्र से अगर 01 रूपया चलता था तो लाभार्थी को केवल 15 पैसे ही मिलते थे। लेकिन भाजपा सरकार में चाहे 01 रूपया चले या 01 लाख, लाभार्थी को पूरा पैसा मिलता है। उन्होने कहा कि 2022 में टोटल वोट का 60 प्रतिशत भाजपा को मिलेगा और शेष 40 प्रतिशत में भी भाजपा का हिस्सा है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार का मतलब गरीबों, किसानों, जरूरतमंदों का विकास है। भाजपा सरकार में सरकार द्वारा भेजा गया पैसा लाभार्थी को मिलता है दलाल को नहीं।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज वर्चुअल माध्यम से जनपद के जनप्रतिनिधियों और जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी यह सुन लें कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का उतना ही महत्व है जितना कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का। उन्होने कहा कि यदि कोई कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, विधायक अथवा सांसद कोई काम कहे तो ये समझें कि यह सरकार का निर्देश है और जनहित का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है। उन्होने कहा कि अगर भाजपा सरकार गरीब की बात करती है तो विपक्ष जातिवाद की बात करता है, अगर भाजपा सरकार विकास की बात करती है तो विपक्ष तुष्टीकरण की बात करता है। भाजपा सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की 24 करोड जनता का विकास करना है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई भेदभाव नहीं करती है इसलिये लगातार आगे बढ रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बसपा, सपा और कांग्रेस की तिगडी देश और प्रदेश की जनता के दिलों में से मोदी और योगी को नहीं निकाल सकती। उन्होने कहा कि बसपा और सपा सरकार में भ्रष्टाचार और गुण्डाराज था लेकिन भाजपा सरकार में गुण्डे जेल के अन्दर है। उन्होने कहा कि पहले बिजली की हालत बहुत खराब थी लेकिन अब प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में 22 से 24 घण्टे और ग्रामीण क्षेत्रों 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। कोरोना काल में देश की 80 करोड जनता का राशन वितरण किया गया। सरकार ने किसी को भूखा नहीं सोने दिया। इस अवसर पर आयुष मंत्री डॉ0 धर्म सिंह सैनी, पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सिह सैनी, विधायक देवेन्द्र निम, कुवंर बृजेश सिंह, किरत सिंह, महापौर संजीव वालिया, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।