अवधनामा संवाददाता
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश कुमार प्रजापति आज पहुँचे थे खीरी
पिछड़ा वर्ग की अधिकारी–कर्मचारियों की तैनाती व भागीदारी जानी
केंद्र–प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना में ओबीसी लाभार्थियों की संख्या भी पूछी
राजस्व कर्मियों की ट्रेनिंग कराई जाए
लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri)– राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार) के उपाध्यक्ष लोकेश कुमार प्रजापति अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार खीरी पहुंचे उनके जनपद आगमन पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने उनका स्वागत किया कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश कुमार प्रजापति ने ज़िला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली जिसमें मौजूद अधिकारियों से उनका परिचय जाना उन्होंने विभागवार अधिकारी-कर्मचारियों की स्वीकृत पद व उसके सापेक्ष पिछड़ा वर्ग की अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती व भागीदारी जानी व केंद्र-प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना में ओबीसी लाभार्थियों की संख्या भी पूछी। उन्होंने निर्देश दिए कि ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में तहसीलवार राजस्व कर्मियों की ट्रेनिंग कराई जाए। ताकि कोई पात्र व्यक्ति ओबीसी प्रमाण पत्र पाने से वंचित न रह जाए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर आयोग में लंबित प्रकरणों निस्तारित करा दिया गया। जिसकी सूचना आयोग को भी भेजी जा चुकी वर्तमान में जिले में आयोग का कोई प्रकरण लंबित नहीं है उन्होंने जिले की कोविड-19 की अद्यतन स्थिति व वैक्सीनेशन की प्रगति बताई समीक्षा के दौरान प्रजापति ने एसपी विजय दुल से जिले के थानों व सर्किल की संख्या जानी एवं उनमें तैनात ओबीसी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या जानी। डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर ने बताया कि जिले में 92 हजार वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी हैं। जिसमें 40930 ओबीसी (29258 पुरुष व 11672 महिला) लाभार्थी शामिल है। ज़िला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल ने बताया कि प्री-मैट्रिक में 12558 लाभार्थियों के खातों में 02 करोड़ 42 लाख 90 हजार, दशमोत्तर में 7907 लाभार्थियों के खाते में एक करोड़ 85 लाख 31 हजार, स्नातक में छात्रवृत्ति हेतु 5501 के लाभार्थियों के खाते में एक करोड़, 59 लाख 07 हजार 490 की धनराशि पीएफएमएस से भेजी गई। वही 21 हजार दिव्यांग ( 09 हजार ओबीसी) के खातों में पेंशन भेजी जा रही। पिछड़ा बेरोजगार के युवक-युवतियों को ओ-लेवल व सीसीसी प्रशिक्षण हेतु 03 संस्थाएं पंजीकृत है। जिनके द्वारा प्राप्त आवेदनों व लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षित कराया जा रहा। डीएसओ वीपी सिंह ने बताया कि जिले में 8.40 लाख राशन कार्डधारक हैं। वही उज्जवला योजना में 4.39 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है बैठक में पीएम आवास योजना, पीएम जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड वितरण, शादी अनुदान, सौभाग्य योजना विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति, पीएम मातृत्व वंदना योजना सहित शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर अद्यतन प्रगति जानी। बैठक के अंत में ज़िला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा उपाध्यक्ष द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए उनका अनुपालन किया जाएगा बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय दुल, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डीएसडब्ल्यूओ सुधांशु शेखर, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एनके यादव, एक्सईएन विद्युत प्रदीप कुमार वर्मा, एडीआईओ विपिन कुमार सहित अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे