पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा बैंक/वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा~

0
89

The security arrangements of banks/financial institutions were reviewed by the Superintendent of Police, Sonbhadra~

अवधनामा संवाददाता

 सोनभद्र (Sonbhadra) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बैंक, वित्तीय संस्थान की सुरक्षा एवं लूटपाट की घटना को रोकने, टप्पेबाजों पर नजर रखने के उदेश्य से राबर्ट्सगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मुख्य शाखा,आर्यावर्त बैंक तथा पंजाब नेशनल बैक की सुरक्षा व्यवस्था की आकस्मिक चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान बैंक  में लगे सीसीटीवी कैमरों, सायरन व सुरक्षा गार्ड, इत्यादि को  चेक किया गया तथा सम्बन्धित बैंक मैनेजर से वार्ता कर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त जनपद में समस्त थाना/चौकी/हल्का प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले बैंको की चेकिंग कर बैंक में लगे सीसीटीवी, सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की चेकिंग की गई तथा बैंक में उपस्थित लोगों को सुरक्षा की जानकारी देते हुए जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही साथ बैंक के आस-पास होटल, गुमटी आदि के दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं तथा कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here