जलजीवन मिशन से सम्बंधित कार्यो की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा

0
111

जलजीवन मिशन से सम्बंधित कार्यो की मण्डलायुक्त ने की समीक्षाThe Divisional Commissioner reviewed the works related to Jaljeevan Mission

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। मण्डलायुक्त  एमपी अग्रवाल के द्वारा जलजीवन मिशन से सम्बंधित कार्यो की मण्डलायुक्त सभाकक्ष में समीक्षा की गयी। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर में स्वच्छ पानी पहुंचाना है तथा इसमें सक्रिय जल योजना, निर्माणाधीन, पेय जल योजना तथा नयी परियोजनाओं आदि की समीक्षा की गयी। इसका नोडल विभाग जलनिगम है इस बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलनिगम द्वारा संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि जो भी पेयजल योजनाएं अंतिम चरण में है उनका इस माह के अंत तक प्रत्येक दशा में चालू किया जाय तथा सम्बंधित अधिकारी इसके नियमित रिपोर्ट मण्डलायुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें। जल जीवन मिशन योजना कार्यक्रम के तहत मण्डल में 655 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। अयोध्या में 89, बाराबंकी 117, अमेठी में 182, अम्बेडकरनगर में 115, सुल्तानपुर में 152 इन पंचायतों के गांवों का सत्यापन कर उनका डीपीआर बनाना अभी तक उसमें प्रगति संतोषजनक नही है। इस कार्यक्रम के तहत सम्बंधित ग्रामों में जमीनों का चिन्हांकन किया जाना प्रमुख है। जिसमें अभी तक 53 प्रतिशत की प्रगति हुई तथा मात्र 118 गांवों का डीपीआर तैयार किया गया तथा अधिकारी तथा जल निगम के अभियंता गणों में ग्रामसभा एवं राजस्व ग्रामों का विवरण प्रस्तुत करने में कनफ्यूजन पाया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि अधिकारी बैठक में आने के पूर्व अपने अपने जनपदों के राजस्व ग्रामों तथा सम्बंधित ग्रामों की स्थिति स्पष्ट कर लें तथा ऐसा डीपीआर बनाये कि उस ग्रामसभा का पूर्ण रूप से शासनादेश के अनुसार पेयजल योजना से आच्छादन हो सकें। इस बैठक में अधिशाषी अभियन्ता बाराबंकी केएन उपाध्याय द्वारा विवरण सही ढंग से प्रस्तुत न करने के कारण प्रतिकूल प्रवृष्टि की चेतावनी देते हुये कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया तथा अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि मेरे बैठक के पूर्व आप स्वयं समीक्षा करें तथा दूर कराये तथा इसके लिए जो एजेंसी नामित की गयी है उनसे भी बेहतर समन्वय करें तथा ग्रामीण स्तर पर या शहरी स्तर पर जो भी जलनिगम की परियोजनाएं है सुनिश्चित किया जाय। उससे आम जनमानस को समय के साथ पेयजल की आपूर्ति हो सकें। इस बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त  वेद प्रकाश मौर्य, जल निगम के मण्डलीय एवं जनपदों के अधिशाषी अभियन्ता एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here