अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया/आज़मगढ़(Atraulia/Azamgarh)। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में बूढ़नपुर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम सम्बोधित 21सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह को सौपा। इसके पहले कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार मे लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका गया और महिलाओं के साथ अभ्रदता की गयी उससे लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। यहां का पुलिस प्रशासन चुनाव लड़ रहा था।प्रमुख क्षेत्र पंचायत चुनाव में जमकर धांधली हुई है प्रत्याशियों द्वारा जीता हुआ चुनाव प्रशासन की मदद से हराया गया है। आज डीजल पेट्रोल के दामों तथा रसोई गैस के दामो मे अप्रत्याशित रूप से बृद्धि हुई है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं । रोजगार न मिलने से युवा बेरोजगार सड़कों पर भटक रहा है । भाजपा के लोगों द्वारा पंचायत चुनाव में जमकर तांडव मचाया गया और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चुनाव लड़ रहे हैं। प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि आज जिस प्रकार से भय का माहौल बना हुआ है गरीब जनता को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी गई है वही बिजली तथा रसोई गैस के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उनके साथ अन्याय हो रहा है। लोकतंत्र मे ऐसा कभी नहीं हुआ था ।जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जिस प्रकार से जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डरा धमका कर उनके उपर फर्जी मुकदमे लगा कर परेशान किया जा रहा है।
Also read