अवधनामा संवाददाता
सरकार के तानाशाही रवैये को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
आमजमगढ़(Azamgarh)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर तहसील मुख्यालयों पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। बैनर व तफ्ती पर ’योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, पुलिस के बल पर यह सरकार नहीं चलेगी’ आदि नारे लिखकर नारे लगाते हाथों में झंडा लिए तहसीलों के अन्दर 10 बजे से ही पहुॅचने लगे। तहसील सदर में प्रदर्शन का नेतृत्व श्री दुर्गा प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, चन्द्रदेव यादव, कमला यादव, विजय यादव, सगड़ी में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक नफीस अहमद, एम0एल0सी0 राकेश यादव, पूर्व प्रत्याशी जयराम पटेल त0-बूढ़नपुर में विधायक संग्राम यादव, जिला सचिव वर्मन यादव, प्रमुख चन्द्रशेखर यादव, त0-मेंहनगर में विधायक कल्पनाथ पासवान, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, पूर्व एम0एल0सी0 रामजग राम, त0-निजामाबाद में विधायक आलमबदी, प्रेमा यादव, इसरार अहमद, त0-फूलपुर में पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, पूर्व सांसद रमाकांत यादव, त0-मार्टीनगंज में पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, पूर्व विधायक आदिल शेख, पूर्व मंत्री डा0रामदुलार राजभर, त0-लालगंज में राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0अभिषेक राय, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, पूर्व विधायक बेचई सरोज, हरिप्रसाद दूबे आदि ने किया।
ज्ञापन में पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली, पुलिस प्रशासन के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या, मॅहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गुण्डाराज, अराजकता, महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़, सरकार द्वारा आरक्षण कोटा खत्म करना आदि जनपद में दलितों, पिछड़ों के साथ हुए पुलिसिया जुल्म व अन्य समस्याओं पर केन्द्रित रहा।
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पार्टी ने शानदार तरीके से प्रदर्शन किया।
ज्ञापन में पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली, पुलिस प्रशासन के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या, मॅहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गुण्डाराज, अराजकता, महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़, सरकार द्वारा आरक्षण कोटा खत्म करना आदि जनपद में दलितों, पिछड़ों के साथ हुए पुलिसिया जुल्म व अन्य समस्याओं पर केन्द्रित रहा।
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पार्टी ने शानदार तरीके से प्रदर्शन किया।
Also read