अवधनामा संवाददाता
पंचायत चुनाव में धांधली, महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ अत्याचार, किसानों के आंदोलन, पिछड़ों के आरक्षण की अनदेखी आदि 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
प्रयागराज (Prayagraj)l समाजवादीपार्टी ने आज जनपद की सभी तहसील मुख्यालयों पर ज़बर्दस्त प्रदर्शन कर भाजपा सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारियों को सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की l
जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने फूल पुर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान कहा कि भाजपा शासन में हर वर्ग परेशान हैं l भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली कर सपा कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख बनने से रोका गया l महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार, ध्वस्त कानून पर सरकार अंकुश लगाने में विफल है l किसानों की उपज का समर्थन मूल्य, गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान, सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे रोके जाने, पंचायत चुनाव में धांधली वाले स्थानों पर पुनः चुनाव कराए जाने, पिछड़ों के 27 फीसदी आरक्षण को पूरी तरह से लागू करने आदि 16 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा l
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार जनपद की सदर, फूलपुर, हंडिया, सोराव, मेजा, करछना, बारा, कोराव सभी तहसील मुख्यालयों पर समाजवादीपार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से कोविड नियमो का पालन करते हुए हज़ारों की संख्या में इकट्ठा होकर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा l सपाईयों ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया l
सपा प्रवक्ता के अनुसार क्रमशः फूलपुर में योगेश चन्द्र यादव,, मंसूर आलम, पंधारी यादव, विज्मा यादव, रजनीश भारती, रवि मिश्रा, श्यामलाल पाल,अनिल यादव,,शकील अहमद, सोराव में सत्य वीर मुन्ना, गीता पासी,राम सुमेर पाल, सुषमा पासी, संदीप यादव, इम्तियाज शमी, उमेश पाल, हंडिया में प्रशांत सिंह, निधि यादव,ज्योति यादव, रमाकांत बंगाली , कमल सिंह यादव, नवीन यादव, मेजा में राम सेवक पटेल, संदीप पटेल, श्याम कृष्न यादव, नरेंद्र सिंह, कोराव में राम कृपाल कोल, ओम् प्रकाश कुशवाहा,सोम दत्त पटेल, मुकेश कोल,राम देव निडर, लालजी पाल, बारा में भागीरथी बिंद, इंद्र नाथ मिश्रा, करछना में उज्जवल रमण सिंह, विजय पटेल, पप्पू इजरायल आदि ने सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा l
इसी तरह शहर की सदर तहसील में महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, हाजी परवेज,रमाकांत पटेल, रिचा सिंह, विनोद दुबे, रवींद्र यादव,मो अस्करी, महेंद्र निषाद, आर एन यादव,उमेश पाल, दिनेश यादव, आशीष पाल, वजीर खान, आदि सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा गया l