अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज (Prayagraj): डीज़ल,पेट्रोल, एलपीजी गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जहां 7 जुलाई से 17 जुलाई तक धरना प्रदर्शन के माध्यम से देश प्रदेश की सरकारों पर दबाव डालने का प्रयास किया वहीं जनता को भी हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सचेत किया,
बुधवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के महानगरअध्यक्ष अरशद अली एआईसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ पार्षद तस्लीम उद्दीन पूर्व पार्टी प्रवक्ता जावेद उर्फ़ी अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव *इरफान उल हक़ के नेतृव में थाना खुल्दाबाद के सामने पैट्रोल पंप पर जनता को सचेत करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमे भारी मात्रा में जनता ने अपने हस्ताक्षर के माध्यम से बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया, इस अवसर पर तस्लीम उद्दीन ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर 7 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदेश भर में सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सोती सरकार को झिंझोड़ने का काम कर रही है, वही जावेद उर्फी एंव इरफानुल हक़ ने कहा कि रसोई गैस,पिट्रोल,डीज़ल,रिफाइंड आयल,सरसों के तेल समेत खाने खाद सामग्री के बेतहाशा बढ़ते दामों से देश भर की जनता त्राहि त्राहि कर रही है वहीं अरशद अली ने कहा “बहोत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार” के झूठे नारा देने वाली सरकार ने जहां महंगाई से जनता की नाक में दम कर दिया वहीं बढ़ती बेरोज़गारी,गिरती विकास दर को -23.9 तक पहुंचा दिया देश की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की जन विरोधी नीतियों ने देश का बंटाधार कर दिया है उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पूरा मूड बना लिया है प्रदेश की कमान आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रियंका गांधी को सौंप कर वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेगी, इस अवसर पर तस्लीम उद्दीन, अरशद अली जावेद उर्फी इरफानूल हक नूरूल कुरेशी तालिब अहमद मुस्तकीन कुरेशी मीडिया प्रभारी एम.टी.क़ादरी, शमीम अहमद साबिर फरीदी अरमान कुरैशी नाज खान हाजी सरताज फैज इलाहाबादी जाहिद नेता परवेज़ ख़ान.आदि उपस्थित थे !!