समाजसेवी नवयुवक ने रक्तदान कर युवाओं से रक्तदान के लिए अपील किया

0
61
Social worker young man donated blood and appealed to the youth to donate blood
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र। /शक्तिनगर (Sonbhadra Shaktinagar) शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल मे रविवार को रक की कमी से जुझ रहे जरुरतमंद व्यक्ति को रक्तदान कर समाजसेवी नवयुवक प्रिंस राय ने नया जीवन दिया। समाजसेवा के क्षेत्र में आज युवाओं की एक अलग ही पहचान बनते जा रही है जहां हर युवा अपने आपको इस क्षेत्र मे आगे रखने के लिए हर माध्यम से कार्य कर रहे है। इसी क्रम मे रविवार को शक्तिनगर क्षेत्र के समाजसेवी नवयुवक प्रिंस राय ने संजीवनी अस्पताल मे रक्त की कमी से जुझ रहे व्यक्ति को रक्तदान कर नया जीवन दिया। उन्होंने बताया की मैने रक्तदान इसलिए किया की और भी लोग रक्तदान कर रक्त की कमी से मरने वाले लोगों की मदद करे जिससे कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से अपनी जान न गवाए और दूसरे युवा भी रक्तदान कर प्रेरणास्रोत बने यही मेरा उद्देश्य है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here