Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurराजकीय शिक्षक संघ मूल संघ उ.प्र. की प्रान्तीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न

राजकीय शिक्षक संघ मूल संघ उ.प्र. की प्रान्तीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न

State Teachers Association parent union UP Provincial virtual meeting of

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। राजकीय शिक्षक संघ मूलसंघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय वर्चुअल बैठक गूगल मीट पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे की अध्यक्षता एवं संघ के प्रान्तीय संगठन प्रमुख पूर्व प्रांतीय महामंत्री जी.एस.शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त मंडलीय एवं जनपद के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विगत दो-तीन माह से वेतन ना मिलने, विभाग द्वारा पदोन्नतिओं में वरिष्ठ को छोड़कर कनिष्ठ के प्रमोशन किए जाने, वरिष्ठता निर्धारण में अनियमितताओं की ओर वक्ताओ द्वारा अवगत कराया गया। लखनऊ मण्डल के मण्डलीय अध्यक्ष के के शुक्ला द्वारा पदोन्नतियों में वरिष्ठता को नजरअंदाज कर प्रमोशन किए जाने की ओर विशेष ध्यान आकर्षण किया गया। साथ संघीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा अनियमितताओं को निदेशक एवं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को अवगत करायें जाने हेतु अनुरोध किया गया। मण्डलीय अध्यक्ष मिर्जापुर मण्डल अशोक कुमार त्रिपाठी अवाक द्वारा संघ की एक ठपत्रिका प्रकाशित किए जाने के अनुरोध पर पत्रिका के प्रकाशन की जिम्मेवारी प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम एवं मंडलीय अध्यक्ष लखनऊ मण्डल के.के.शुक्ला को दी गई। रमसा के विद्यालयों नियमित समय से वेतन वितरण हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले से इकाई, एवं जिला मंत्री अपने प्रयासों से जनपद के जन प्रतिनिधियों (विधायकों, सांसदों, मंत्रियों) से पत्र लिखवा कर मुख्यमंत्री को प्रेषित करायेंगे। दो माह के भीतर वेतन की समस्या का संतोषजनक स्थाई समाधान ना किए जाने पर शिविर कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा 18 पार्क रोड लखनऊ पर विशाल धरना प्रदर्शन हेतु निर्णय लिए जाने के हेतु आगामी बैठक लखनऊ में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान 15अगस्त तक इकाई शाखाओ के गठन हेतु एवं पांच सितम्बर तक जनपदीय इकाई के गठन तथा दो अक्टूबर तक मण्डलीय अधिवेशन सम्पन्न करायें जाने के पश्चात नवम्बर माह में प्रान्तीय अधिवेशन सम्पन्न करायें जाने का निर्णय लिया गया। बैठक को मंडलीय मंत्री कानपुर दीपक कुमार शुक्ला, मंडलीय मंत्री मिर्जापुर जय सिंह, पुष्पांजलि, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा, डा.अरविंद कुमार गौतम, विंध्याचल सिंह, सालिक राम प्रजापति, जेड आर खान, आर.पी.सिंह अयोध्या, एस.सी.डोभाल बरेली, राम सिंह राजपूत, राहुल जैन, के.एन.तिवारी, आयुष्मान आदि जनपदीय पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित करते हुए अपने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन प्रान्तीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी द्वारा एवं बैठक से जुड़े साठ से अधिक संघ निष्ठ साथियों का आभार बैठक को तकनीकी दिशा निर्देशन करने वाले हेमन्त कुमार तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular