सर्पदंश से होने वाली मौतों रोकने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर हों सभी इंतेजाम : मंडलायुक्त

0
81

All arrangements should be made at health centers to prevent snakebite deaths: Divisional Commissioner

अवधनामा संवाददाता

साँप से हुई मौत पर परिवार वालों को दी जाएगी तत्काल सहायता

मण्डलायुक्त ने मण्डल के जिलाधिकारियों और सी एम ओ को जारी किए निर्देश

बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाओं के बढऩे की आशंका के लिए सतर्कता जरूरी        

ललितपुर(Lalitpur)। बारिश के मौसम में जहरीले सांप-बिच्छुओं की चपेट में आकर हर साल न जाने कितनी इंसानी जानें जाया होती हैं। ऐसे में लोगों को बचाने और मृत लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिए  मंडलायुक्त ने मण्डल के समस्त जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र का हवाला देते हुये मंडलायुक्त अजय शंकर पाण्डेय ने सर्पदंश से होने वाली मौतों को नियंत्रित करने की हिदायत दी है। इसके लिए सभी जरूरी उपाय करने को कहा गया है। जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्तर पर पर्याप्त संख्या में एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता और प्रभावित होने वालों को तत्काल उचित उपचार के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था पहले से ही करने को निर्देशित किया गया है। साथ ही प्रभावित होने वाले परिवारों को सात दिन के अंदर सहायता मुहैया कराने को जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। झांसी मण्डल मुख्यालय सहित आसपास के जनपद पठारी इलाकों से घिरे हुए हैं। यहां घने जंगल भी हैं। बारिश के मौसम में हर साल दूरदराज और जंगली इलाकों में सर्पदंश के मामलों में बढ़ोत्तरी हो जाती है। कई बार लोगों को समय से उचित उपचार नहीं मिल पाता, जिससे असमय ही लोगों की मौत तक हो जाती है। इसी के मद्देजनर मंडलायुक्त ने पूरे मण्डल में सर्पदंश से होने वाली मौतों को गंभीरता से लेते हुए समय रहते उसके बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने मण्डल के जनपदों झांसी, ललितपुर, जालौन के जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर सभी सीएचसी स्तर पर एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता बनाए रखने को कहा है। साथ ही सर्पदंश से प्रभावित होने वालों को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था कराने को निर्देशित किया है। साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को इस अवस्था से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने स्तर से इसकी समीक्षा करते रहें।

सात दिन में मिले पीडि़त परिवारों को अहेतुक सहायता

मण्डलायुक्त ने अपने आदेश में मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को सर्पदंश से होने वाली मृत्यु के मामलों में पीडि़त परिवारों को सात दिन के अंदर अहेतुक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अपने आदेश में मण्डलायुक्त ने कहा है कि मृतक का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया जाए। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा रिपोर्ट प्रिजर्व करने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक दशा में सर्पदंश से होने वाली मौतों के बाद प्रभावित परिवारों को सात दिन के अंदर अहेतुक सहायता उपलब्ध कराई जाए। पीडि़त सहायता के लिए अपने एरिया के लेखपाल, उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी या मंडलायुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

क्या करें

सांप को अच्छी तरह से देखने और पहचानने की कोशिश करें ताकि सांप का हुलिया बताने से चिकित्सक को इलाज करने में आसानी हो। सांप के काटने के बाद प्रभावित व्यक्ति को सीधा लिटा दें। पीडि़त व्यक्ति के शरीर पर से सारी चीजें जैसे घड़ी, कंगन, अंगूठी, पायल, चेन व जूते चप्पल आदि सभी चीजें उतार लें। पीडि़त को बेहोश नहीं होने दें। अगर वह बेहोशी की हालत में हो भी तो उसकी सांसों पर ध्यान रखें और गर्माहट प्रदान करने का पूरा प्रयास करें। यदि हाथ में सांप ने काटा है तो उसे नीचे की ओर लटकाकर रखें ताकि जहर दिल तक पहुंचने में वक्त लग सके। यदि पैर में काटा है तो पलंग पर इस तरह लिटा दें ताकि मरीज के पैर नीचे लटके रहें। तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर सपर्क करे।

क्या न करें

मरीज को शांत रखने की कोशिश करें, मरीज जितना उत्तेजित रहेगा, उसका रक्तचाप भी उसी गति से बढ़ेगा। काटे हुए स्थान पर मसाज न करें और न ही मुंह लगाकर जहर निकालने का प्रयास करें। प्रभावित व्यक्ति को किसी किस्म का कोई भी अल्कोहल वाला पदार्थ न दें। झाड़-फूंक के चक्कर में समय बर्बाद न करें, प्रभावित को अस्पताल लेकर जाएं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here