नई दिल्ली(New Delhi) क्या आप भी 14 जुलाई को खुल रहे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कभी भी जोमैटो के IPO में निवेश कर सकते हैं। Paytm Money ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिये यूजर्स आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले अप्लआई कर सकेंगे। पेटीएम मनी के इस फीचर से रिटेल यूजर्स भी IPO में निवेश बिना किसी परेशानी के अपनी सुविधा के मुताबिक निवेश कर पाएंगे।
जोमैटो का 9375 करोड़ रुपए का इश्यू जारी करने वाली है। इसका IPO 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा। इसके इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपए है। कंपनी 9000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे। जोमैटो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली इंफोएज 375 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी।
पेटीएम मनी ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिए निवेशक 24 घंटे 24×7 आईपीओ में निवेश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऑर्डर को पेटीएम मनी के सिस्टम पर रिकॉर्ड किया जाएगा। IPO के खुलने पर प्रोसेसिंग और एक्सचेंज के लिए भेजा जाएगा। यूजर्स को एप्लीकेशन के स्टेटस के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस फीचर के जरिये नये और यंग निवेशकों को निवेश करने में आसानी होगी।
पेटीएम मनी के इस फीचर के जरिये जोमैटो आईपीओ (Zomato IPO) के लिए अप्लाई कर सकेंगे। कल यानी 14 जुलाई को खुल रहे जोमैटो के पहले पब्लिक इश्यू में निवेशक निवेश कर पाएंगे। बीते दो दिनों में कई ऑर्डर्स पेटीएम मनी के प्लेटफॉर्म पर आ चुके है। जानें आप भी कैसे कर सकते हैं एप्लाई..