मेरठ (Merath)। मेरठ कालेज के प्राचार्य और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सेक्रेटरी डा. युद्धवीर सिंह पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने भरोसा जताया है। इसमें उन्हें सचिव के साथ अब एक और नई जिम्मेदारी दी गई है। घरेलू मैच को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सेंट्रल जोन में वर्किंग ग्रुप में सदस्य बनाया गया है।
देश में घरेलू क्रिकेट में अंडर- 19, महिला क्रिकेट, रणजी, कूच बिहार सहित करीब दो हजार तरह की क्रिकेट प्रतियोगिताएं होती हैं। वर्किंग ग्रुप बनने से घरेलू मैच अधिक से अधिक कराएं जाएंगे। जिससे देश में भावी क्रिकेटरों को और अधिक मौका मिलेगा। बीसीसीआइ की ओर से पूरे देश को छह जोन में बांटा गया है। इसमें सेंट्रल जोन में सात प्रदेश हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, रेलवे, छतीसगढ़, विदर्भ, राजस्थान, मध्यप्रदेश शामिल है।
भारतीय एथलेटिक्स संघ ने ओलंपिक के लिए कोच के नामों की सूची जारी की है। इस सूची मे जिला एथलेटिक संघ की ओर से राखी त्यागी का नाम भी शामिल है। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि भारतीय एथलेटिक संघ ने ओलंपिक में भाग लेने जा रहे खिलाडिय़ों के साथ जाने वाले कोच के नाम ओलंपिक संघ को भेजे हैं। जिसमें ओलंपिक संघ से निवेदन किया गया है कि इन कोच को खिलाडिय़ों के साथ भेजना चाहिए। इससे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ेगा। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस सूची में शामिल राखी त्यागी ने बहुत जल्द ही ओलंपिक की दूरी तय की है। इससे जिला एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
राष्ट्रीय हाकी अम्पायर शिवानी शर्मा को रविवार को मोहकमपुर दिल्ली रोड स्थित वत्स स्पोट्र्स में सम्मानित किया गया। उन्हें हाकी अंपायर किट दिया। इस अवसर पर नवनीत वत्स, कोच प्रदीप चिन्योटी, प्रभा ठाकुर, सोनिया, ज्योति सिंह उपस्थित रहे।