अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष साधूराम अम्बेडकर ने कहा कि भाजपा सरकार मंहगाई को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है और आज रोजी रोटी छीनने का काम किया जा रहा है। जिसके विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर व संसद भवन को घेरने का काम किया जायेगा, जिसमें सभी लोग सहयोग करें।
जिलाध्यक्ष साधूराम अम्बेडकर सरसावा ब्लॉक के ग्राम पिलखनी में आयोजित समिति की गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संगठन की मजबूती के आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगारी का मुद्दा चरम सीमा पर है। उन्होंने सरकारी व अर्द्ध सरकारी नौकरियों में सवाल उठाया और बताया कि सरकार शिक्षा पर निजी करण तथा किसानों के तीनों बिलों को काले कानूनों को वापस लिया जाए, जिन्होंने छह-सात माह से अपना हक अधिकार को लेकर बड़ा आंदोलन किया, लेकिन आज तक सरकार ने उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण नही किया। एससीएसटी, ओबीसी माइनॉरिटी के लोगों की रोजी रोटी खत्म हो गई। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति इन समस्याओं के निस्तारण व सरकार की गलत नीतियों के विरोध में 12 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर व संसद भवन को घेरने का काम किया जायेगा। ब्लॉक अध्यक्ष राजन सिंह ने कहा कि आंदोलन में वह भी पीछे नही रहेंगे और मजबूती के साथ कार्यकर्ता समिति का सहयोग करेंगे।