पेड़ लगाने से मिलने वाली नेकीयों के बारे मे मौलाना ने किया जागरूक

0
93

 

Maulana made aware about the jobs available by planting trees

अवधनामा संवाददाता

वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आजमगढ़(Azamgarh)। सुलेमान शमशी, ज़ेवर महल मुबारकपूर, ज़फ़र अहमद जेवर महल तकिया आज़मगढ़, के द्वारा मदरसा बाबुल इल्म, पुरा दुल्हन, शिया ईदगाह पुरा दुल्हन मुबारक पुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम दिनांक 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार संपन्न हुआ I स्वच्छ भारत अभियान एवं सरकार के दिशा निर्देशो के अनुसार नगर को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए इस वर्ष भी ज़ेवर महल के तत्वाधान लायन्स हेल्प क्लब, के अध्यक्ष अबू हाशिम लायन्स, युवा नेता राशिद लतीफ़, अफ्फान नेवादा, बेलाल नेवादा, फोजान अहमद, मोहम्मद शाहिद, डाक्टर महबूब आज़म, और तालीमी बेदारी के नगर अध्यक्ष मसरूर अहमद, नसीर आज़मी, अम्मार अदीबी, ज़मीर अहमद, महमूद नोमानी, इंचार्ज नोमानी दवा खाना, एवं सनाया एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव मुहम्मद शहूद, मास्टर शादाब रज़ा, नसीर हैदर, डाक्टर मोहम्मद अहमद निकट बोहरा जामा मस्जिद, की देखरेख सम्पन्न कराया गया I नगर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण करने के दृढ़ संकल्प के साथ आज दिनांक 10 जुलाई 2021 को मदरसा बाबुल इल्म के सेहन में व शिया ईंदगाह व क़ब्रिस्तान पुरा दुलहन के मैदान में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें छायादार एवं फलदार पेड़ों को लगाया गया I आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरम्भ प्रिंसिपल मदरसा बाबुल इल्म मौलाना मज़ाहिर  हुसैन जी के द्वारा पौधा लगा कर किया गया। मौलाना द्वारा द्वारा पेड़ लगाने से मिलने वाली नेकी तथा दैनिक जीवन में मिलने वाले लाभ व अन्य ज्ञान वर्धक बातें साझा कीं गई। साथ ही साथ मौलाना द्वारा कहां गया कि कस्बे के और भी क्षेत्रों में  वृक्षारोपण करने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए हर संभव मदद और लोगों को जागरूक किया जायेगा I
सनाया एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद शहूद ने बताया कि इस दौर में हमारी कोशिश ये होनी चाहिए कि हम ज़्यादा से ज़्यादा प्रकृति की सेवा करें और इस कार्य के लिए वृक्षा रोपण एक उत्तम माध्यम है, क्योंकि प्राकृति के बिना जीवन संभव नहीं। आज हम सब जिस कोरोना काल में जी रहे हैं, उससे हमें सचेत हो जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई दूसरा बड़ा संकट न आ सके। धार्मिक दृष्टिकोण से वृक्ष लगाने का उपदेश व उसके फायदे अनगिनत बताए गए हैं और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर हम देखें तो जीवनदायिनी ऑक्सीजन व वर्षा बिना वृक्ष के अस्तित्व के संभव ही नहीं।
लायन्स हेल्प क्लब के अध्यक्ष अबू हाशिम ने बताया कि “ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया” का सपना तभी संभव हो सकता है, जब प्रत्येक नागरिक पौधरोपण हेतु जागरूक हो जाये। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा लक्ष्य है कि नगर में ज़्यादा से ज़्यादा पौधा लगाएं और नगर को स्वछ एवं सुंदर बनाएं तथा इस संदर्भ में लोगों को जागरूक भी करें।
इस अवसर पर सुलेमान शमशी, ज़ेवर महल मुबारकपूर ज़फ़र अहमद जेवर महल तकिया आज़मगढ़, मुहम्मद शादाब एडवोकेट अलीनगर, शमसुज्जमा, प्रिंसिपल मदरसा बाबुल इल्म मौलाना मजाहिर हुसैन, मास्टर शुजात हुसैन, मास्टर रजी मुजतबा, हाजी काजिम हुसैन, मुहम्मद रज़ा, मुख्तार अब्बास, इब्ने हसन, ताहिर हुसैन, ग़ुलाम अब्बास, अशरफ हसैन, मंज़ूर हुसैन, रहबर रज़ा, मुहम्मद आसिफ, फवाद  हैदर, सीमाब शमशी व अन्य सदस्यों सहित नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here