414.63 लाख रूपये की लागत से बनेगा ऊंनी धागा उत्पादन केन्द्र

0
121

Woolen yarn production center to be built at a cost of Rs 414.63 lakh

अवधनामा संवाददाता

ऊंनी धागा उत्पादन से रोजगार के अवसर होंगे प्राप्तः सिद्धार्थनाथ

प्रयागराज (Prayagraj)। कैबिनेट मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग सिद्धार्थनाथ सिंह ने 414.63 लाख रूपये की लागत से गाजा में बनने वाले उंनी धागा उत्पादन केन्द्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मंत्री सिद्धार्थनाथ ने कहा कि शहर पश्चिमी में मेरे द्वारा भगवतपुर ब्लाक एवं 100 बेड के चिकित्सालय का निर्माण कराया गया। यहां किसी ने सोचा था कि उद्योग आ सकता है, परंतु मैं आज यहां पर उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से ऊंनी धागा उत्पादन केन्द का शिलान्यास कर रहा हूं, जिससे आस-पास के ग्रामों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित भेड़ पालकों के ऊन का क्रय कर प्रशोधन करते हुए यार्न बनाकर कम्बल उत्पादन हेतु सुझाव पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। तत्क्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा 1.29 एकड़ रकवा भूमि ग्राम-गाँजा, तहसील सदर जनपद प्रयागराज में उपलब्ध करायी गयी। उपलब्ध भूमि पर ऊंनी धागा उत्पादन केन्द्र के निर्माण कार्य का आगणन यूपीएसआईसीएल कानपुर से तैयार कराकर प्रस्तावित कार्य के अन्तर्गत बाउंड्रीवाल, प्रशासनिक भवन, स्पीनिंग यार्ड, मैटेरियल अधीन शेड, लाकररूम, गार्डरूम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग परिसर में बाह्य विद्युतीकरण, सीसी रोड़, इत्यादि की प्रस्तावित लागत रू0 414.63 लाख है। प्रथम चरण में आवंटित भूमि पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य करने हेतु यूपीएसआईसीएल कानपुर को 47.23 लाख का भुगतान कर कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है। द्वितीय चरण में प्रोसेसिंग करने हेतु मशीनों की स्थापना, कच्चा माल रखने एवं यार्न के रख-रखाव हेतु शेड का निर्माण कराया जायेगा। छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि समाज आगे बढ़ेगा तभी विकास होगा, जो लोग रोजगार करना चाहते है, वे हमसे मिले। मैं प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के लिए पैसा भी दूंगा, लेकिन जो भी हो वे अधिकृत होना चाहिए। जाति की राजनीति से ऊंपर उठकर कार्य करें। मेरी सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। आप लोगोें को भी ऐसे ही व्यक्ति का चयन करना चाहिए, जो सबका साथ दें तथा सबके विकास के बारे में सोंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को प्लानिंग के साथ करें। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को इसके लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैं एक बार 2019 में भगवतपुर की तरफ गया तो वहां पशु मेला लगा था, तो मैं वहां गया और पूछा कि ये ऊन कहां पर बेचते हो, तो उन लोगो ने बताया कि हमारा ऊंन कोई नहीं खरीदता है, तो मैं उसी समय ये तय किया कि इस क्षेत्र में एक ऊन धागा उत्पादन केन्द्र खोलेंगे।

राज्य मंत्री चौ. उदय भान सिंह जी ने कहा कि सिद्धार्थ नाथ सिंह से ही हमें कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यों के प्रति समर्पित एवं जुझारू नेता है। उन्होंने कहा कि ऊन उत्पादन केन्द्र के संचालित हो जाने पर यहां के लोगो को रोजगार एवं आय के अवसर प्राप्त होंगे। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने कहा कि इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा हमारी सरकार छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से सबको रोजगार प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, मुख्य अभियंता खादी बोर्ड आर.सी. गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहंे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here