द. अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति ने सजा काटने के लिए खुद को पुलिस के हवाले किया

0
43

 

D. Former African President surrenders himself to police to serve sentence

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा ने अदालत की अवमानना के एक मामले में 15 माह की सजा काटने के लिए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। जुमा के संचालित फाउंडेशन ने बताया कि वे बुधवार देर रात क्वाजुलु नताल क्षेत्र में अपने घर के पास एक जेल में हाजिर हो गए। इससे पहले पुलिस ने उनके समर्पण न करने पर उन्हें गिरफ्तार करने की चेतावनी दी थी।

उच्चतम न्यायालय ने जुमा को अदालत की अवमानना के लिए 15 माह कैद की सजा सुनाई थी और पुलिस को उन्हें बुधवार देर रात तक गिरफ्तार करने की सीमा दी गई थी। लेकिन जुमा ने समय सीमा खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही खुद को अफसरों के हवाले कर दिया।

जुमा को उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे आयोग के समक्ष पेश न होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अवमानना का दोषी ठहराया था। जुमा ने बार-बार कहा है कि आयोग के साथ सहयोग करने के बजाय वह जेल जाएंगे। 79 वर्षीय जुमा पर 2009 से 2018 के बीच पद पर रहकर सरकारी राजस्व में लूट-खसोट के आरोप हैं।

जेल जाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति

बुधवार रात पुलिस द्वारा जैकब जुमा को गिरफ्तार करने की समय सीमा से 45 मिनट पहले पूर्व राष्ट्रपति का काफिला समर्पण के लिए निकल पड़ा। दक्षिण अफ्रीका में यह पहला मौका है जब कोई पूर्व राष्ट्रपति जेल गया हो। आरोप हैं कि उनके कार्यकाल में व्यवसायी सरकार के निर्णय लेने की प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए राजनेताओं के साथ साजिश रचते थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here