अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज(Prayagraj)। प्रयागराज मण्डल ने कोविड -19 महामारी से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए अपने कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई है। साथ ही प्रयागराज मण्डल द्वारा अपने कर्मचारियों के 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन के क्षेत्र में भी निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में आज गुरूवार 08 जुलाई 21 को प्रयागराज मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर वैक्सिनेशन अभियान प्रारम्भ किया गया। चिकित्सा निदेशक डा. रूपा कपिल एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमंत बहल के मार्गनिर्देशन में प्रयागराज जंक्शन पर कैंप लगाया गया। इस अभियान के दौरान 35 लोको पायलट गुड्स और सहायक लोको पायलट, 04 नाॅन रेलवे, 16 अन्य रेलकर्मियों, 24 कुली, 05 रेलवे कर्मचारी के परिवारजनों, 01 चीफ लोको इंस्पेक्टर के साथ साथ 15 वेंडरों का भी टीकाकरण किया गया। यह अभियान यात्री आश्रय सं. 4 एवं प्लेटफार्म संख्या 01 के संयुक्त क्रू एवं गार्ड लाॅबी में चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमंत बहल ने बताया कि इस प्रकार के वैक्सिनेशन अभियान निरंतर चलाये जायेंगे, जिससे कि सभी का वैक्सीनेशन किया जा सके।