डॉ.मुखर्जी का व्यक्तित्व आज की पीढ़ी को बताया और पढ़ाया जाना चाहिए: अनूप गुप्ता
डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया: अनूप गुप्ता
देवरिया(Devariya) । डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्होंने एक विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके आदर्श देश में लाखों युवकों, लोगों को प्रेरणा देते हैं। उक्त वक्तव्य भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवम गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्त ने भाजपा द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण विभाग के e-चिंतन सत्र में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मजयंती पर जीवन एवम विचार पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभक्त और राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे थे। जम्मू-कश्मीर में लगाए गए अनुच्छेद 370 के खिलाफ मुखर रूप से आवाज़ उठाने वाले लोगों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम सबसे पहले आता है। वह स्वतंत्र भारत की पहली कैबिनेट में मंत्री रहे थे, हालांकि जम्मू-कश्मीर के मसले पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
भारत में कश्मीर का पूर्ण विलय डॉ मुखर्जी के कारण ही संभव हो सका। उन्होंने कहा कि इस देश में कश्मीर जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर बात करना साम्प्रदायिक माना जाता था, लेकिन डॉ मुखर्जी ने न केवल बात की, बल्कि उसके लिए बलिदान भी दिया।
गुप्त ने कहा कि डॉ.मुखर्जी का व्यक्तित्व आज की पीढ़ी को बताया और पढ़ाया जाना चाहिए।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 6 जुलाई 1901 में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। 1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकले, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 23 जून, 1953 में जेल में ही उनकी मौत हो गई थी।
सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा.अन्तर्यामी सिंह एवम संचालन जिला मंत्री डा. हेमन्त कुमार मिश्र ने किया। सहयोग में जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ.प्रदीप राव एवं वीरेंद्र सिंह रहे।
वर्चुअल e-चिंतन सत्र में पूर्व पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सज्जन मणि त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, विजय बहादुर दुबे, डा अजय मणि त्रिपाठी, डा अभय मणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला मंत्री निर्मला गौतम, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, पवन मिश्र, अंबिकेश पाण्डेय,भानु प्रताप सिंह, रमेश वर्मा, संजू सोनी, अजय सिंह, अवधेश सिंह, अमित मोदनवाल, अनिल शाही, प्रमोद सिंह, डा कामेश्वर सिंह, आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Also read