अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी (Mohammadi-kheri.)। मुख्यमंत्री के आदेश पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज ग्राम पंचायत गुलरिया परवस्त नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य रजनीश कुमार मिश्रा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है हर ओर आक्सीजन के लिए त्राहि-त्राहि सी मची थी। अगर हम सब मिलकर एक वृक्ष लगाते तो आक्सीजन की जो समस्या हमारे देश में उत्पन्न हुई थी वो न होती। पौधो से हमे आक्सीजन के साथ-साथ फल फूल भी देता है। आज जो प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है, हरे भरे वृक्ष काटे जा रहे है इसी कारण ही मौसम में यह बदलाव पैदा हो रहे है। मै सभी लोगो से अपील करता हूं कि हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए, पौधे हमारी अमूल्य सम्पदा है हमे वन संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार मिश्रा, अनुदेशक कुलसूम जहां सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।