पीड़ित ने लगाया पुलिस पर आरोप, पुलिस बोली निराधार लगाए जा रहे हैं आरोप
लेखपाल संघ ,अमीन संघ, कानूनगो संघ ,मिलकर कर रहे हैं हैदरगढ़ कोतवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन।
उच्च अधिकारी मामले की करा रहे हैं जांच
श्रवण चौहान
बाराबंकी (Barabanki) में पुलिस की कार्यशैली वैसे भी सवालों के घेरे में रहती है लेकिन जब से बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद आए हैं तब से कुछ सुधार देखने को मिला है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं कुछ घटनाएं जरूर सामने आ जाती है जिससे पुलिस की वर्दी शर्मसार हो जाती है ऐसा ही मामला बाराबंकी जनपद में देखने को मिला जहां पर बाराबंकी जनपद के हैदर गढ़ तहसील में तैनात मोहम्मद रजा नाम का कर्मचारी जो राजस्व संग्रह अमीन संघ के अध्यक्ष भी है उन्होंने हैदरगढ़ कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान व अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व अवैध खनन हो रहा था जिसकी शिकायत तहसील में मिली थी जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध खनन पकड़ने के लिए गया था । जहां पर कुछ अवैध खनन कर रहे वाहनों को भी पकड़ा गया था। जिस पर पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध थी और अवैध खनन माफियाओं को बचाने का काम कोतवाल व अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा किया जा रहा था। लेकिन फिर भी मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ी थी उसी बात से नाराज हैदर गढ़ कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान ने बदले की भावना से उन्हें 3 जुलाई को बीच सड़क पर बेइज्जत किया और हाथापाई किया है गौरतलब है कि इस समय इसी बात से नाराज राजस्व संग्रह आमीन संघ तथा लेखपाल संघ इसके अलावा कानूनगो संघ समेत अन्य संघ के पदाधिकारी मिलकर हैदर गढ़ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ-साथ हैदरगढ़ कोतवाल व अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं जानकारी के लिए बता दें कि धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही पुलिस कर्मियों के ऊपर नहीं हुई है तो वही आमीन संघ के अध्यक्ष समेत अन्य कर्मचारी कोतवाल के ऊपर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर कोतवाल अपने आप को बेगुनाह और आरोप निराधार बता रहे हैं।
क्या बोले पीड़ित मोहम्मद रजा:-
मोहम्मद रजा ने हमारे संवाददाता श्रवण चौहान से बातचीत करते हुए बताया कि कोतवाल ने उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा है और बीच सड़क पर बेइज्जत किया है इसलिए हम सभी कोतवाल व अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इसीलिए धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर कोतवाल के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई तो इसी तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। और कार्य का बहिष्कार भी किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर कोतवाल व अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर मुकदमा दर्ज होकर कार्यवाही नहीं होती है तो हम सब सड़क जाम करने का काम करेंगे।
इस पूरे मामले पर कोतवाल ने भी रखा अपना पक्ष:-
इस पूरे मामले पर जब हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान का पक्ष जानने के लिए फोन किया हो तो उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में फ्लैग मार्च मेरे व मेरे पुलिसकर्मियों के द्वारा जा रहा था इसी बीच थाना क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय की बस्ती में करीब 25 से अधिक लोग बैठे हुए थे। कुछ लोग तो मौके से भाग गए लेकिन मोहम्मद रजा जिन्होंने आरोप लगाया है वह मौके से नहीं गए और बहस करने लगे उन्होंने कहा कि मैं तहसील का कर्मचारी हूं इसी बात पर मैं उन्हें छोड़ दिया नहीं तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर देता। मैंने किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं की है और आरोप निराधार लगाए जा रहे हैं।
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ क्या बोले:-
इस पूरे मामले पर जब हैदर गढ़ क्षेत्राधिकारी से आमने सामने मिलकर बयान देने की बात की गई और कार्यवाही की बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले पर हमारे उच्च अधिकारी बयान जारी कर उचित कार्यवाही करेंगे अभी फिलहाल जांच की जा रही है अगर आरोप सही पाए गए तो कारवाही निश्चित होगी। कैमरे पर बोलने का अधिकार हमें नहीं है हमारे पुलिस अधीक्षक साहब बोलेंगे।
Also read