कोरोना आइसोलेशन के मरीजों को कांग्रेसियों ने बांटी उपचार किट

0
77

Congressmen distributed treatment kits to patients of corona isolationअवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर सेवा सत्यग्रह अभियान के तहत आज कोरोना आइसोलेषन में रहने वाले लोगों को उपचार किट प्रदान की और कोरोना पाॅजीटिव लोगों को भी प्रत्येक वार्ड में कोरोना किट प्रदान की जा रही है, जिससे कि वह बीमारी का षिकार न हो।

महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि आज जिन परिस्थितियों से हमारा देश गुजर रहा है और आम आदमी मजदूर परेशान है। उन सबकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पूरे जोरों से उत्तर प्रदेश में सेवा सत्यग्रह के माध्यम से कोरोना की दवाई घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे है। हमारा उद्देश्य यही है कि कोई भी व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में न आए। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू व पूरी शीर्ष नेतृत्व की टीम ने डॉक्टर से राय मषवरा कर यह कोरोना किट रोगियों को देने का काम किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष विशाल जायसवाल, महानगर महासचिव अमरदीप जैन, नीरज कपिल, महासचिव गुलशेर अल्वी, महानगर सचिव यूनिक सिद्दकी, प्रवक्ता सचिन वर्मा, वार्ड अध्यक्ष 6 डॉक्टर बाबर, जावेद मलिक, महफूज, सुनील कुमार, सरदार चन्द्रजीत सिंह निक्कू, मोहम्मद मून साद, रिंकू जाटव, सुमित भारती, सोहेल सलमान, रिजवान, इकराम, अलीशेर, दिलशाद खान, गुलफाम समेत भारी संख्या में साथी लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here