अवधनामा संवाददाता
देवबंद (Deoband) : सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही राहुल तोमर को स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई। सीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीओ रजनीश उपाध्याय ने कहा कि सिपाही राहुल ने हमेशा पूरी लगन व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। अब विजिलेंस डिपार्टमेंट में उनका स्थानांतरण हुआ है। वहां भी वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते रहेंगे। इस दौरान सिपाही राहुल का प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल संजीव तोमर, मनीष कुमार, अजय, संदीप राणा, कोमल त्यागी, राहुल आदि मौजूद रहे।
Also read