अवधनामा संवाददाता
जनता की समस्याओं के निराकरण को अधिकारियों से की वार्ता
देवबंद (Deoband) : सपा नेता एवं पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।
डाकबंगले में जनसमस्याएं सुनने के दौरान पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम है। लोगों कीे समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है। जनता का कार्य न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। इस दौरान कई लोगों ने पूर्व विधायक के समक्ष बिजली और राशन कार्ड आदि से संबंधित समस्याएं रखी। जिस पर उन्होंने विद्युत विभाग के एक्सईएन और खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी से फोन पर वार्ता कर समस्याओं का निराकरण कराने को कहा। बैठक के उपरांत सपा के प्रदेशाध्यक्ष रहे स्व. चौ. रामशरण दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धाजंली दी गई। इस मौके पर सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी, सिंकदर अली, हुसनैन गौड़, प्रधान शमीम, अरशद मुखिया, अखलाक प्रधान, नवाब, सादिक, आसिफ मुखिया, समीर आलम, असद सिद्दीकी, शाहजहां बेगम, हाजी जिंदा हसन, जहांगीर गुच्जर, जयप्रकाश पाल, डा. जुबैर आलम आदि मौजूद रहे।