अवधनामा संवाददाता
अयोध्या (Ayodhya)। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और मसौधा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह को बचाने में महानगर महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव को भी चोटें आई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान होने के पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मानसिंह को वोट न डालने देने की नाकेबंदी किए थे, उनका कहना था कि राजा मानसिंह पर पुलिस ने मामले एफआईआर दर्ज किए हैं, इसलिए उन्हें वोट नही डालने देना चाहिए बल्कि पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए । जिला पंचायत के मतदान के पूर्व ही समाजवादी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनैतिक बिसात बिछाई गई थी। जिसमें अपने-अपने पार्टी प्रत्याशी की जीत का दावा भी किया जाता रहा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सत्ता पक्ष होने के नाते जिला प्रशासन पर भी सपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि वह भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। ऐसे में राजा मानसिंह को भाजपा कार्यकर्ता वोट न डालने देने पर तुले थे । वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से भी पूरा जोर लगाया गया कि राजा मानसिंह का वोट जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा प्रत्याशी को पड़े । इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब राजा मानसिंह और अन्य सपा जिला पंचायत सदस्यों को वोट डालने के लिए जाते देखा तो उन पर हमलावर हो गए। महानगर महिला अध्यक्ष सरोज यादव भी पंचायत सदस्यों के साथ में थीं और वह उनका पुरजोर बचाव कर रही थीं जिसके कारण वे चोटहिल हो गयीं ।
Also read