अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला प्रशासन से विद्युत शव दाहगृह की स्थापना के लिए मांग कि गई है। प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि दो महीने पहले कोरोना की दूसरी लहर में ललितपुर के सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गये। उस समय शवों को जलाने के लिए लोगों को लकड़ी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। जलाऊ लकड़ी की यह किल्लत आज भी बनी हुई हैं। अपनों को खो चुके लोग गरीबी के कारण लकड़ी का इंतजाम करने में भी असमर्थ हो रहे है। ऐसे कठिन समय में जिला प्रशासन शीघ्र ही स्थान चिन्हित करते हुए विद्युत शवदाह गृह की स्थापना के आवश्यक कदम उठाये। बैठक में शिव प्रसाद श्रोत्रिय, महेन्द्र अग्निहोत्री, सुधेश नायक, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, अमान साहू, हनुमत, परवेज पठान, विनोद साहू, कदीर खान, मुन्ना महाराज त्यागी, प्रदीप पंडित, रवि रैकवार, पुष्पेन्द्र शर्मा, नन्दराम कुशवाहा, अमित जैन, गौरव विश्वकर्मा, रोहित पटेल, कामता भट्ट आदि मौजूद रहे।