नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री ने भेजा बधाई संदेश

0
78

Chief Minister sent congratulatory message to newly elected village heads

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया/आजमगढ़ (Atraulia/Azamgarh.)। मुख्यमंत्री ने भेजा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई व संदेश। बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई तथा संदेश पत्र भेजा गया है जो प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में विकासखंड अतरौलिया पर खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद्र द्वारा सभी 67 ग्राम सभा के प्रधानों को यह पत्र उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि देश  ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व मार्च 2020 से कोरोना महामारी से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के कुशल निर्देशन के माध्यम से टेस्टिंग व उपचार की व्यवस्थाओं को बढ़ाया व कोरोना को नियंत्रित करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। इस कार्य में ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों की भी अहम भूमिका रही। निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान व समय से दवाओं का वितरण  कोरोना की दूसरी लहर से निपटने हेतु राज्य सरकार की रणनीति का महत्वपूर्ण भाग रहा है। विशेषज्ञों द्वारा बताई गई कोरोना की तीसरी संभावित लहर के पूर्व हमें अपने टीकाकरण के अभियान की गति को तेज करने की आवश्यकता है साथ ही आने वाले समय में अन्य संक्रामक बीमारियों से भी जन सामान्य एवं खासतौर पर बच्चों को सुरक्षित रखना है। इस लक्ष्य  को प्राप्त करने हेतु एवं प्रधानमंत्री के “मेरा गांव करो ना मुक्त गांव” के धेय को साकार करने हेतु मेरा आग्रह है कि प्रदेश सरकार के निम्नलिखित अभियानों में अपना सक्रिय योगदान देने का कष्ट करें। इस संदेश पत्र को खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने विकासखंड परिसर में सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अपने हाथों से उपलब्ध कराया। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here