अवधनामा संवाददाता
फोटो से चेहरा हटाने का मुख्य उद्देश की किसी जुआरी का चेहरा ना हो उजागर
श्रवण चौहान
बाराबंकी (Barabanki) बाराबंकी जनपद में पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम खेला जा रहा है जुआ आपको बताते चलें कि बाराबंकी जनपद के थाना लोनीकटरा क्षेत्र के लखा पुर गांव के पश्चिम आम कि बाग में सुबह से ही जुआरियों का फड़ बैठ जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।सबसे गलत बात तो यह है कि वहां पर छोटे-छोटे बच्चे पान मसाला जुआरियों का लाने का काम करते हैं जिसके बदले में छोटे-छोटे बच्चों को भी कुछ पैसे मिल जाते हैं। लेकिन अगर इसी तरीके से छोटे-छोटे बच्चे यह काम करते रहे तो जल्द ही वह जुआ खेलने का काम करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार फड़ पर बाराबंकी लखनऊ अमेठी रायबरेली गंगागंज समेत अन्य जगहों से जुआरी अपनी लग्जरी कार से आकर जुआ खेलते हैं। जुवारियो को जुआ खिला रहे ठेकेदार उन्हें दारु शराब बीयर की भी उपलब्धता समय पर करा देते हैं मिली जानकारी के अनुसार यहां पर करीब 1 दिन में 10 लाख रुपए का जुआ होता है सूत्रों की माने तो थाने में 1 दिन का ₹5000 दिया जाता है। जिसके बदले लोनी कटरा थाना पुलिस जुआरियों के ऊपर कार्यवाही नहीं करती है।
क्या बोले लोनी कटरा थाना प्रभारी:-
इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बहुत ही परेशान होते हुए जवाब दिया की जानकारी में आया है कार्यवाही की जा रही है जुआरियों को पकड़ा जाएगा। यह भी देखना बड़ी बात है कि थाना प्रभारी कब इन जुआरियों को पकड़ते हैं या फिर छोटे-छोटे जुआरियों को पकड़कर खानापूर्ति करते हैं।
Also read