23.94 लाख से बनी सांसद निधि से बाउंड्री पूरी तरह से ध्वस्त

0
51

The boundary was completely demolished from the MP fund made from 23.94 lakhs

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र चोपन ( Sonbhadra chopan) एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाये हुए है तो वही दूसरी तरफ विभागों में बैठे अधिकारी व कर्मचारी ही सरकार की नीतियों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत गोठानी स्थिति सोमनाथ मंदिर के समीप खेल मैदान में हमेशा क्रिकेट व खेल मद्देनजर लोगों की मांग पर ब्राउंड्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिये सांसद निधि से 23.94 लाख रुपये के लागत से गोठानी बंसरा मंदिर के नीचे स्टेडियम के बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया गया था।लेकिन निर्माण कुछ तरह हुवा की कुछ महीने में ही बाउंड्री भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया पूरी दीवाल हवा में गिर गया।बाउंड्रीवॉल बनाने में मजबूती का ख्याल रखा जाता है जब कोई मकान या बाउंड्रीवॉल बनाई जाती है तो उसकी मजबूती के लिए मजबूत बेस व दीवार को मजबूती प्रदान करने पिलर का निर्माण किया जाता है। इससे दीवार की उम्र लम्बी हो जाती है।लेकिन ठेकेदार द्वारा द्वारा मानक का ध्यान नही दिया गया इस में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी में मौके की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुये फ़ोटो के साथ पत्र के माध्यम में मण्डलायुक्त,जिलाधिकारी सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी चोपन को पत्र भेज तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here