अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज (Prayagraj) : आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश सरकार के खिलाफ रोजगार यात्रा का आयोजन की शुरुवात की जिसकी अगुवाई प्रयागराज से राजसभा सांसद संजय सिंह ने किया . संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सर्कार ने विभिन्न सरकारी पदों के लिए आवेदन मांगे लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली , सरकार ने अपनी जेब भरी और आज छात्र सड़क पर हैं , बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल है .
इसी के तहत एक प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पूरे प्रदेश में एक करोड़ सदस्य बनाएगी , हर विधानसभा से पच्चीस हजार सदस्य बनेंगे , सभी विधासनभा अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गयी है यह काम अगस्त का अंत तक जरूर पूरा कर लें .
संजय सिंह की उपस्थिति में बीजेपी नेता सुष्मिता राघव अधिवक्ता हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी अपने समर्थकों के साथ ज्वाइन किया . सुष्मिता राघव के आलावा कई दलों से लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता लिया . एक सवाल के जवाब में सांसद संजय सिंह ने बताया कि अभी आम आदमी पार्टी ने किसी विधासनभा से प्रत्याशी नहीं घोषित किया है ऐसे में सुष्मिता राघव को जब घोषित किया जायेगा तो मीडिया को अवगत कराया जायेगा .
पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के सदस्यों के वोटिंग पर राजसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी ने पूरी जिला पंचायत चुनाव को अपहृत कर लिया है , सदस्यों को डराया धमकाया जा रहा है ऐसे में आम आदमी पार्टी की नीति है कि बीजेपी को वोटिंग नहीं होगी बाकि सदस्यों की अपनी मर्जी .