अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज (Prayagraj) l जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्ता धारी दल के इशारे पर सदस्यों, उनके परिजनों तथा सपा नेताओं का पुलिस, प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किए जाने, मतदान एवं मतगणना को निष्पक्ष कराने की मांग को लेकर आज सपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा l
सपा नेताओं ने ज्ञापन में लिखित रूप से दर्जन से अधिक सदस्यों के उत्पीड़न, सपा नेता दूध नाथ पटेल के घर पुलिस की छापेमारी, फर्जी मुकदमे में फंसा ने की धमकी, सदस्य बृजेश यादव का कोटा निरस्त करने की धमकी आदि का उल्लेख करते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग की है l सपा ने मतदान के दिन जिला पंचायत सदस्यों के मतदान स्थल तक बिना किसी रोक टोक, दबाव के पहुंचने, मतदान करने के समय आस पास सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की मांग की है l
सपा नेताओं ने मतदान के दिन जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी आवास एवं सांसद केशरी देवी पटेल के आवास के सामने किसी तरह के अनावश्यक हस्तक्षेप को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात करने की भी मांग की है l ताकि वोट देने के लिए उधर से गुजर रहे सदस्यों को कोई रोक टोक नहीं कर सके l
इस अवसर पर सर्व श्री योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, डॉ मान सिंह यादव, पंधारी यादव, संदीप पटेल, रवींद्र यादव, दूध नाथ पटेल, राम मिलन यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, सचिन यादव, नवीन यादव, महावीर यादव, कुलदीप यादव, कमलेश रतन यादव एडवोकेट, दान बहादुर मधुर आदि नेतागण मौजूद रहे l