अवधनामा संवाददाता
अयोध्या (Ayodhya)। गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली में चल रहे आंदोलन में भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व गुंडों द्वारा की गई मारपीट, गाली गलौज, लूटपाट की प्रथम सूचना रिपोर्ट न दर्ज करने पर उत्तर प्रदेश के सभी थानों पर अनिश्चितकालीन धरना देने की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद जनपद अयोध्या में भाकियू कार्यकर्ताओं ने फैजाबाद कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइंस चौकी पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया ।
धरनाकारियो को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर विगत 7 महीने से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चल रहा है। 30 जून को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व कुछ गुंडे हाथ में लाठी डंडा व भाजपा का झंडा लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के मंच को कब्जा करने का प्रयास किया तथा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को मारा पीटा गाली दिया तथा लूटपाट की, विरोध करने के बाद धरना खत्म कर देने की चेतावनी देते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए जिसकी तहरीर थाना कौशांबी जनपद गाजियाबाद में दी गई है परंतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर के उत्तर प्रदेश के सभी थानों पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है आज धरने पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा, मीडिया प्रभारी फरीद अहमद, मंडल सचिव फूलचंद यादव, महानगर अध्यक्ष अजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा दानिश खान, इद्रीश, सियाराजी, शिवपाल, रमेश गुप्ता आदि दर्जनों लोग धरना शुरू कर दिए।
Also read