अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी-(Lakhimpur Kheri) कोरोना संक्रमण की लहर थमने के बाद इण्ड बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रक्षिशण संस्थान द्वारा *एक ग्राम पंचायत-एक बीसी सखी* प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो कि उप्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक बीसी सखी से जोड़कर गाॅव के प्रत्येक व्यक्ति तक बैकिंग सुविधा पहुॅचाना है। बैच का प्रारम्भ अग्रणी जिला प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण बैच में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त इण्डियन इंस्टीट्यूट आफॅ बैंकिंग फाइनेन्स द्वारा आरसेटी के माध्यम से आनलाइन परीक्षा करायी जायेगी। जिसमें सफल होने पर ही प्रशिक्षाणार्थी कारोबार प्रतिनिधि (बीसी) के रूप में कार्य कर सकेगी मुख्य अतिथि ने आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रशिक्षण उपरान्त होने वाली परीक्षा में सफल होने की कामना की। आरसेटी के निदेशक एस.के.जैसवाल ने बताया कि यह संस्थान ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत कार्यरत है। यहाॅ पर आवासीय एवं पूर्णतः निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है।