Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaजिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर...

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर -पद्मसेन चौधरी

BJP headed for a big victory in the election of District Panchayat President - Padmasen Choudhary

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या।(Ayodhya)  जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भाजपा बड़ी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रही है। तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए पार्टी की सर्किट हाउस में प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी पद्मसेन चौधरी ने बैठक ली। उन्होने कहा कि पार्टी की नीतियों से सहमत होकर बहुमत से कहीं ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों ने अपना समर्थन दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि गांवों के विकास के बेहतर विजन व प्लान को लेकर हम जिला पंचायत सदस्यों से सम्पर्क कर रहे है। हमारे विजन की ज्यादातर जिला पंचायत सदस्यों ने सराहना करने के साथ हमको पूर्ण समर्थन भी दिया है। जीत के बाद योजनाबद्ध तरीके से अयोध्या के ग्रामीण परिवेश का विकास किया जायेगा।महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त परिवेश बनाने के लिए जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। अन्य पार्टियों के भ्रष्टाचार को जनता देख चुकी है। बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्यों ने हमारी नीतियों का समर्थन किया है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि कृषि व कृषकों का उत्थान हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसके लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गयी है। अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा जिला पंचायत सदस्य है। बैठक में विधायक गोरखनाथ बाबा, आलोक कुमार सिंह रोहित,कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल मौजूद रहे‌।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular