संकट अभी टला नहीं, सतर्क रहें : एडीजी

0
53

Crisis is not over yet, be alert: ADG

अवधनामा संवाददाता

मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
कमिश्नर, एसएसपी और नगर आयुक्त ने किया कोरोना काल में मीडिया के कार्यों की सराहना
गोरखपुर(Gorakhpur)। कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है। इस युद्ध में हमारे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की। मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने इन सभी योद्धाओं को सम्मानित कर सबका मान बढ़ाया है। भयावह स्थिति से हम बाहर निकल आए हैं लेकिन संकट अभी टला नहीं है। सभी लोग वैक्सीन लगवाने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
ये बातें एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने बुधवार को बैंक रोड स्थित होटल विवेक में मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की ओर से आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में कोरोना योद्धाओं ने जो कार्य किए वह सबके लिए अनुकरणीय है। इसे सबको बताने की जरूरत है, ताकि लोग इनसे प्रेरणा ले सकें।
मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात काम करने वाले सभी फ्रंट लाइन वर्कर और मीडिया कर्मियों के कार्यों की सराहना की। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कई ऐसे मामले आए जब अस्पताल में भर्ती लोगों को खून नहीं मिल रहा था। परेशान लोगों ने सहायता मांगी तो पुलिसकर्मियों ने खून देकर उनकी जान बचाई। नगर निगम की टीम ने भी अपना काम बखूबी किया। सफाईकर्मी हमारे लिए देवता से कम नहीं है।
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा जब मैंने ज्वाइन किया तब कोरोना संक्रमण चरम पर था। नगर निगम के अफसर, कर्मचारी, प्रवर्तन बल और सफाईकॢमयों पूरी टीम की मदद से इस चुनौती से निपटा गया। आगे की चुनौतियों को लेकर हम तैयार हैं।
मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष अरविंद राय ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मुमताज खान व वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पराया ने किया। इस अवसर पर कमलेश सिंह, एसपी सिंह, मुनव्वर रिजवी, एसके पांडेय, मोहम्मद इमरान, जेपी दुबे, आशुतोष मिश्र, राम प्रताप, रामगोपाल द्विवेदी, उमेश पाठक, गजेंद्र त्रिपाठी, अभयानंद त्रिपाठी, कंचन त्रिपाठी, ओंकार द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
इनको किया गया सम्मानित
– दिनेश कुमार पी, एसएसपी
– अविनाश सिंह, नगर आयुक्त
– सोनम कुमार, एसपी सिटी
– राजेश सिंह, एडीएम फाइनेंस
– डा. सुधाकर पांडेय, सीएमओ
– डा. वीएन अग्रवाल
– डा. रत्नेश तिवारी
– डा. गगन गुप्ता
– डा. डीके राय
– डा. खालिद
– गौतम गुप्ता, आपदा विशेषज्ञ
– फादर साबू, निदेशक फातिमा हास्पिटल
– प्रांजल तुलस्यान, नाइन फाउंडेशन
– राजेश मणि, मानव सेवा संस्थान
– करुणेश द्विवेदी – सामाजिक कार्यकर्ता
– राजेश नेभानी, थोक वस्त्र वेलफेयर सोसायटी
– आरजे प्रीति, रेडियो सिटी
– इत्यानन्द पांडेय, जटेपुर चौकी प्रभारी
– शैलेश मणि त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता
– अखिलेश पांडेय
– शिवहर्ष द्विवेदी
– नीरज श्रीवास्तव
– संजीव चंद
– टीम पुलिस मित्र
– उमेश वर्मा
– प्रेम पराया
– असगर जमील
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here